BCA Course के Benefits kya hai | all Benefits of B.C.A Course - in HINDI

NQnia.blogspot
0


B.C.A Course kya hai - IT इंडस्ट्री जिस तेजी से ग्रो कर रही है उतनी ही तेजी से B.C.A ग्रेजुएट की डिमांड भी बढ़ती ही जा रही है और B.C.A ग्रैजुएट्स को मिलने वाले बेनिफिट भी बढ़ते जा रहे हैं वैसे B.C.A कोर्स के बारे में आपको नॉलेज जरूर होगी। B.C.A Course Benefits

 

 

B.C.A Course के  Benefits | all Benefits of B.C.A Course - in HINDI

 


और हो सकता है कि आप में से बहुत से students या तो B.C.A कोर्स कर रहे होंगे या फिर B.C.A कोर्स में एडमिशन लेने का प्लान बना रहे होंगे Bachelor in Computer Application यानि B.C.A 3 साल का अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स है और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी फील्ड में करियर बनाने के लिए वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर ऑप्शंस भी है तो ऐसे में अगर आपको यह जानकारी भी मिल जाय कि B.C.A कोर्स आपको क्यों करना चाहिए। B.C.A Course Benefits - in Hindi

 

  यह कोर्स आपके कैरियर को किस तरीके से अफेक्ट कर सकता है और इस कोर्स को करने से अपको क्या-क्या Benefits हो सकते हैं तो आपके लिए B.C.A की राह काफी ज्यादा आसान हो सकती है इसलिए आज हमारे इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं B.C.A कोर्स से होने वाले Benefits के बारे में इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े। all Benefits of B.C.A Course

 


All about computers knowledge

BCA कोर्स पूरी तरीके से कंप्यूटर नॉलेज पर बेस्ट कोर्स है जो कंप्यूटर को टॉप मोस्ट प्रायरिटी देता है ऐसे में अगर आप टेक्निकल जीनियस बनने का इरादा रखते हैं या फिर कंप्यूटर के फील्ड में अपना ब्राइट फ्यूचर बनाना चाहते हैं। What is benefit of B.C.A course


  तो BCA कोर्स आपके लिए राइट चॉइस साबित होगा इस 3 साल की डिग्री कोर्स में आपको कंप्यूटर्स के फील्ड से जुड़ी वह सारी नॉलेज दी जाती है जो इस फील्ड में करियर बनाने और मनपसंद जॉब पाने के लिए जरूरी होती है दूसरा है। 12th after best course




Program Oriented all बेनिफिट

यानी कि BCA कोर्स highly program Oriented कोर्स है जिसका पूरा फोकस सॉफ्टवेयर पर होता है कंप्यूटर का ये फिल्ड बहुत ही प्रोग्रेसिव फिल्ड है जो BCA करने वाले स्टूडेंट्स को एक बेहतरीन करियर दे सकता है। 12th after jobs

 



B.C.A Course के Career Options

BCA कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत सारे ब्राइट Career Options होते है जिनमे से आप अपने चोइस के ऑकॉर्डिंग ऑप्शन चुन सकते है तो ऐसे ही कैरियर ऑप्शन है। courses in computers

   • Project manager
   • System administrator
   • Information management professional
   • Database management professional
   • Computer programmer
   • Computer system analyst
   • Web developer
   • program developer


 


B.C.A Course के Recruitment's

यानी कंप्यूटर ना केवल it कंपनी तक सीमित नहीं रह गए है बल्कि हर पब्लिक और प्राइवेट कंपनी की जरूरत बन गए हैं ऐसे में हर कंपनी SS Skill टैलेंटड कैंडीडेट्स को हायर करना चाहती है जिन्हे कंप्यूटर फील्ड की नॉलेज हो इसे में BCA कैंडीडेट्स को हायर करने वाली टॉप रिक्रूटर्स की कोई कमी नहीं होती है ऐसे ही कुछ रिक्रूटर्स है। bca sub


   • IBM
   • Oracle
   • Infosys
   • Google
   • HCL Wipro
   • Tech Mahindra
   • Accenture
   • NIIT
   • Dial
   • Wipro

 

 

 

Good option for further studies

यानी कि BCA कोर्स करने के बाद आप अच्छी जॉब आसानी से पा ही सकते है इसके इलावा BCA के बाद अगर आप आगे भी पड़ाई करना चाहते है तो अपको बहुत से अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे ऐसे कोर्स करने से आपके करियर को बहुत ही बेनिफिट्स मिलता है। career opportunities after mba

 



B.C.A के Good Salary Package

जी हां it फिल्ड हाईएस्ट पेइंग फील्ड्स में से एक है इसीलिए एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में वर्क करने वाले कंप्यूटर प्रोफेशनल को एक प्रेशर के तौर पर 20 से ₹40000 पर मंथ सैलरी मिलती है और अगर आप MCA जैसी एडिशनल डिग्री भी रखते हैं या JAVA, ORACLE, C++ जैसी कंप्यूटर लैंग्वेज प्रोग्राम में स्पेस्लिजेशन रखते हैं तो आपको इस सैलरी में हाइट मिलना पक्का है जहां तक it इंडस्ट्री की टॉप मोस्ट कंपनी की बात है तो Google, Microsoft, Oracle, Facebook कंपनीज फ्रेशर को भी 6 फिगर सैलरी दिया करती है और परिसर में आपका नाम भी शामिल हो सकता है। distance learning mba


  बस अब BCA के प्रैक्टिकल और थियरिटिकल पार्ट को अच्छी तरीके से समझ लीजिए और सिर्फ पढ़ने और डिग्री लेने के लिए BCA कोर्स ना करें बल्कि अपनी पसंद की मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़ने के लिए खुद को तैयार कीजिए क्योंकि अगर आप अपनी फील्ड में एक्सपोर्ट है और अपना काम करना बखूबी जानते हैं तो आप को मिलने वाली सैलरी उतनी ही तेजी से बढ़ सकती है जितनी तेजी से आईटी सेक्टर बढ़ रहा है इसलिए खुद को अपने फील्ड का एक्सपोर्ट बनाइए और बीसीए करते टाइम अपना पूरा फोकस पूरा अटेंशन और पैशन उसी में लगाइए। bca course benefits


 

दोस्तों हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको BCA कोर्स से होने वाले बहुत सारे बेनिफिट्स के बारे में सफिशिएंट इंफॉर्मेशन दे पाया होगा और आपके लिए बहुत ही मददगार भी साबित होगा कमेंट बॉक्स में लिख करके जरूर शेयर कीजिए जानकारी आपको कैसी लगी और अगर किसी को जरूरत है कोई इस बारे में प्लान कर रहा है बीसीए करने के बारे में तो प्लीज आप उनके साथ इस पोस्ट को जरुर शेयर करें।

 

धन्यवाद

 

Posting Komentar

0 Komentar
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Posting Komentar (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !