क्या Time Travel सच में होता है | क्या हम समय से पीछे या आगे जा सकते है

NQnia.blogspot
0

क्या टाइम ट्रेवल सच में होता है

क्या आप Time Travel के बारे में जाना चाहते है क्या आपके भी मन में यह सवाल है कि क्या Time Travel Possible है क्या हम समय के पीछे जा सकते है क्या हम समय से आगे जा सकते है। 

क्या futcher से कोई इंसान आया है हम Time Travel केसे कर सकते है। जैसा फिल्मों में Travel होता है। इसके बारे में आज मै बताने वाला हूं अगर आप भी Time Travel के बारे में जाना चाहते है तो इस article को पूरा ज़रूर पड़े जोकि अच्छी तरह से समझाया गेया है। 

अगर हमारा Article अच्छा लगे तो अपने मन की अच्छी-मीठी बातों को comment box में सांझा ज़रूर करे और अपने दोस्तों या relatives को share ज़रूर करे।


क्या टाइम ट्रेवल सच में होता है | क्या हम समय से पीछे या आगे जा सकते है | How can we do time travel


क्यों नहीं समय से आगे या पीछे जा सकते

दोस्तों समय में सफर करना या Time Travel करना Possible है। वैसे तो हम सभी समय में ही सफर कर रहे है। केसे भाई देखो हमारा जो एक Birthday होता है वो दूसरा Birthday होता है इसमें हमें Travel करने में एक साल लगता है। तो हम समय के साथ आगे बढ़ रहे है हमारी उम्र हो रही है समय पीछे जा रहा है हम समय के साथ चल रहे है तो हम समय में सफर कर रहे है। सवाल ये उठता है कि समय से आगे जा सकते है या समय से पीछे जा सकते है 
 

तो ये भी Possible है अभी जिस समय में हम चल रहे है उसमे हम क्या कहेंगे की एक Second पर Second के हिसाब से हमारा समय बीतता है मतलब एक Second में एक ही Second बीतता है क्या हो जब एक Second में वो Second कम हो जाए तो हम समय से Slow चलने लगेंगे और Albert Einstein ने करीब 100 साल पहले Theory of Relativity निकली थी और उन्होंने ये कहा था की Time in Space आपस से linked है Time और Space आपस में जुड़े हुए है और इनको Gravity Curve कर सकती है


समय में जाने के लिए कौन सा Experiment किया गया

कुछ समय बाद एक Experiment किया गेया जिसमें ये बताया गेया की अगर कोई चीज light के भी Speed से जायदा तेज चलती है तो उसके लिए समय धीरे हो जाता है उसके लिए समय धिरे बीतता है मतलब ये समय के चक्र को पीछे छोड़ा जा सकता है अगर आप लाइट की Speed से ज्यादा तेज चलते है और ये समय का difference बहुत ज्यादा होगा। इसी को Experiment करने के लिए दो घड़ीया लिया गेया पहली घड़ी को एक Aeroplane में रखा गया। जहां पृथ्वी हमारी घूमती है उसी Directions में उस Aeroplane को पूरी Super Speed से चलाया गेया और इसमें पहली घड़ी थी। 


दूसरा घड़ी को Earth पे रखा गेया पृथ्वी की सतह पर रखा गेया आप मनेगे नहीं जो Aeroplane था जिसमें घड़ी रखी थी उसमे घड़ी धीरे चली और वो जो नीचे धरती पर रखी घड़ी अपना Normal Speed से चलती रही। जब उन दोनों घड़ियों को मिलाया गेया तो जो Aeroplane वाली खड़ी कुछ Second कुछ minute पीछे थी। That's means की अगर हम Speed में चलते रहे तो हमारे लिए समय धीरे हो जाता है ऐसे समय काम करता है। अब ये कहा जा सकता है की समय को पीछे छोड़ा जा सकता है समय में सफर किया जा सकता है लेकिन हमारे पास ऐसी कोई Technology नहीं है जिससे हम light की speed से भी तेज चल सके या इतना तेज travel कर सके कि हम समय को भी पीछे छोड़ दें क्यों की सpace और Time आपस से जुड़े हुए है।


क्या Satellite में समय धीरे चलता है

तो जी हां समय में Travel होता है एक interesting चीज और बताता हूं जोकि हम रोज देखते है। GPS Satellite के बारे में पता है आपको जो GPS की satellite वो भी हमारे Earth को involve करती है सो practical देखा जाए तो उसमे जो घड़ियों लगी है वो भी पीछे हो जानी चाहिए कियोकी वो speed में चल रही है उसके लिए समय धीरे हो जाना चाहिए ये वास्तव में होता है जो GPS satellite होती है उनके अंदर जो घड़ी लगी होती है वो वकत के साथ-साथ slow हो जाते है धीरे हो जाते है उसके लिए समय धीरे बीतता है

लेकिन scientist calculation करके अलग अलग calculation से उस घड़ी को correct करते है अगर वो घड़ी correct नहीं होगी तो ऐसे ही पीछे होती रहेगी तो जो GPS satellite से जो हमे signal मिलता है हमारा जो google map काम करता है वो सरी चीजे ठीक से काम नहीं करेगी कियोकि समय की अदला-बदली होती रहेगी satellite में समय धीरे होता रहेगा। हमारे यहां समय सही चलता रहेगा तो वो match नहीं कर पाएगा synchronization नहीं हो पाएगा कोई भी system ठीक से काम नहीं करेगा तो scientist ने ऎसा formula बनाया हुआ है की satellite की और पृथ्वी की clock आपस में match होता रहे जिस करके ठीक से काम करती रहती है

कैसे हमारी उम्र बढ़ सकता है

एक होर चीज आपको बताना चाहता हूं कि अगर हम लाइट की स्पीड से ज्यादा तेज कहीं पर ट्रैवल कर रहे हैं या स्पेस में जाते हैं और कोई इंसान यहां धरती पर है तो जो इंसान बहार जाएगा उसके लिए समय धीरे बीतेगा उसकी उम्र इतनी नहीं होगी लेकिन जो पृथ्वी वाले लोग हैं जब वह वापस आएगा तो ये सब लोग बूढ़े हो चुके होंगे और उसके लिए समय बहुत कम बीतेगा। लेकिन चैलेंज ये है 

कि क्या लाइट की स्पीड से भी ज्यादा स्पीड हम अचीव कर सकते हैं जिस दिन हम कर पाएंगे तो हम समय को पीछे छोड़ सकते हैं और शायद वहीं से द्वार खुल जाए समय में आगे जाना या पीछे जाना अभी की टेक्नोलॉजी से हम ऐसा अचीव नहीं कर सकते लेकिन हमें पता है कि अगर हम समय में सफर कर पाएंगे तो किस तरीके से कर पाएंगे हमें क्या चीज चाहिए तो मैंने आपको बता दिया कि समय में सफर कैसे किया जा सकता है।

समय में हम सभी सफर कर रहे हैं लेकिन चेलैंज ये है की समय में पीछे या समय में आगे सफर किया जा सकता है या नहीं इसमें बहुत सारे चलेंगे है जो मिले हुए है आने वाला वक्त बताएगा कि क्या हम समय में सफर कर सकते है। लेकिन आज की टेक्नोलॉजी से हम भविष्य से 100 साल आगे या 100 साल पीछे नहीं जा सकते है टाइम ट्रैवल की reality किया है जी हाँ टाइम ट्रेवल पॉसिबल है टाइम ट्रेवल होता है लेकिन उस हद तक नहीं होता है जैसे आप फिल्मों में देखते हैं और कौन सी Theory of Relativity काम करती है वह मैंने आपको बता दिया


किस के लिए समय धीरे हो सकता है

अब एक और चीज आपको बताता हूं की दो तरह की सेटेलाइट होती है कुछ सेटेलाइट earth के थोड़ा पास होती है कुछ सेटेलाइट earth से थोड़ा ज्यादा दूर होती है जैसे कोई बहुत पास है और कोई उससे दूर है जो पास वाली सेटेलाइट होती है उनके लिए समय धीरे हो जाता है जो उसमे घड़ियां लगी होती है लेकिन जो सेटेलाइट थोड़ी ज़्यदा दूर होती है उनके लिए समय Fast हो सत्ता है तो इससे पता चलता है की जो earth की ग्रेविटी भी इस टाइम ट्रेवल को इस चीज को Effect करती है वो समय को मोड़ देती है जी हाँ ग्रेविटी समय को मोड़ देती है ये भी चीज अल्बर्ट आइंस्टाइन ने निकाली थी अब मेने आपको बता दिया की समय से आगे या पीछे जासकते है की नहीं I Hope आपको Answer मिल गया होगा


धन्यवाद्



Posting Komentar

0 Komentar
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Posting Komentar (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !