दोस्तों पूरी दुनिया में यह myth फैला हुआ है कि इंडिया एक गरीब देश है और यह बातें सिर्फ वही करते हैं जिन्हें कुछ पता नहीं होता क्योंकि बात करें हमारे देश के अमेरि की तो इस दुनिया के Total amount of gold का 11% हमारे देश की Indian Woman के पास है और अभी इसमें गवर्नमेंट का गोल तो है ही नहीं और गोल तो छोड़िए
अभी फ्लिपकार्ट की The Big Billion Day सेल में फ्लिपकार्ट ने पूरे 3.5 मिलियन प्रोडक्ट डिलीवरी किये है इसलिए ये तो बात बिल्कुल गलत है कि इंडिया एक गरीब कंट्री है
दोस्तों हमने हमारे स्मार्टफोन को लेकर भी कुछ ऐसे ही myths बना रखी है आज के इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे ही Common myths के बारे में जानने वाले जिन्हे हम आज भी सच मानते हैं
1. गिला smartphone चावल की बोरी में डालने से जल्दी सूखता है ?
Last Month मैं मेरा फ्रेंड मार्केट से घर जा रहा था और तभी अचानक जोरों से बारिश शुरू हुआ कि मैं और मेरा फ्रेंड हम दोनों ही भीग गए उसके साथ भीग गए मेरे वॉलेट में रखे गांधी जी की फोटो यानिकि money bag चलो ये तो फिर से सुख जायेगे और यूज़ कर सकते है पर मेरा smartphone भी तो गिला हो गया था
खेर जब मेने अपने दोस्त से पूछा तो उसने बताया की उसने अपना फ़ोन सबसे पहले air dryer से सुखाया और भी चावल की बोरी में डाल दिया 2 दिन के लिए जबकि ये दोनों ही Myths है या गलत प्रोसेस है क्योंकि ड्रायर आपके फ़ोन को ओवर हीट कर सकती है और चावल सिर्फ आउटर मॉस्चर को सूखती है अंदर का नहीं और जबकि मेरा अपना खुद का फ़ोन ऐसे ही सिम्पली रखे-रखे ही सुख गया था वो भी मेरे फ्रेंड के फ़ोन से जल्दी सुख गया था
2. Open WiFi या Open Internet is Good
अब वो टाइम आ चुका है की हमें डेली का 1.5GB का डाटा कम पड़ने लगा है तो अब हम अपने काम में तो अपना डाटा यूज़ कर लेते हैं बट जहां बाद आती है कोई बड़ी फाइल को सेव करने की तो इसके लिए है उस जगह पर जहां पर हमें Open WiFi मिलता है और
जोकि सबके लिए open होता है और वहा दूसरी public भी होती है क्योंकि सभी के लिए ओपन है इसका मतलब है के लिए भी ओपन है वे आपकी कई सारि डीटेल्स निकल कर उसका मिसयूज कर सकते है और मिसयूज़ क्या आपका बैंक अकाउंट ही तो खाली करेंगे तो अपना बैंक डिटेल्स या कोई ट्रांजीशन कभी भी open WiFi के थ्रू ना करें
3. अपना Key और Smartphone को सेम Pocket में नहीं रखना चाहिए
क्योंकि इससे हमारे स्मार्ट फोन की स्क्रीन पर स्क्रैच पढ़ सकते हैं but असल में यह बात पूरी तरह से गलत है क्योंकि मोबाइल की हार्डनेस का जो scale है around 5 to 6 होता है
जबकि हमारी keys पीतल या स्टील की बानी होती है और इसका Scale 5 से कम होता है जिसे की स्क्रीन पर स्क्रैच के चांसेस तो बन ही नहीं सकते लेकिन Sand से इस पर स्क्रैच जरूर बन सकते हैं
4. हमारा फोन Screen Protector के बिना सुरक्षित नहीं है
इस धरती में जितने भी Smartphone यूजर है उनमे से 80% यूजर अपने smartphone के स्क्रीन में Screen Protector डला होगा क्योंकि इससे आपके स्क्रीन की सुरक्षित रहेगी ऐसा सबको लगता है पर देखा जाये तो ये भी एक myth है बोला जायेगा
क्योंकि ऐसा करने की हमें कोई खास जरूरत होती नहीं है आपके फ़ोन पहले से ही गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया होता है और इसका पहले ही drop test हो चूका होता है अगर आप फिर भी Glass Protector उसे करना कहते है तो its your choice
5. Fast Charging हमारे फोन को Damage कर सकती है
जी हां एक myth तो पता नहीं क्यों पर लोगों में यह बन चुका है कि अपने फोन को फास्ट चार्जर से चार्ज करने से हमारे फोन की बैटरी जल्दी से खराब होने लगती है पर सचमे ऐसा नहीं होता है ये बिलकुल गलत है क्योंकि Fast Charging आपकी फोन में नार्मल या और साधारण चार्जर से ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी सेंड करता है जिससे फोन की बैटरी का टाइम भी तेजी से कम हो जाता है
जैसा कि हर कंपनी अपने स्मार्टफोन और चार्जर में इस तरह के डिजाइन कर दिए कि स्टार में तो बहुत तेज चार्ज होती है पर लास्ट में अपने आप हमारा फोन slow चार्ज होने लगता है लेकिन इसके कारण Phone Damage नहीं हो सकता है पर हाँ बैटरी या फोन गरम होने का प्रॉब्लम तो रहेगा ही क्योंकि ये सभी के phone में होता है मगर फ़ोन के बैटरी को कोई मुकसान नहीं होता है