बड़े Goals को Achieve कैसे करें - हम सब लाइफ में ना कुछ बड़ा और बेहतर अचीव करना चाहते हैं और इसके लिए हम अपने गोल्स को सेट करते हैं उन्हें अचीव करने की कोशिश करते हैं कभी बड़ा गोल बना लेते हैं कभी छोटा बना लेते हैं हर कभी-कभी तो लिस्ट में से हटा भी देखे हैं
क्योंकि क्या करें मेहनत करने के बाद में भी जवाब को रिजल्ट ना मिले तो फिर कभी कभी कॉल को हटा देना पड़ता है लेकिन बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जो अपने गोल्स को एकदम तय समय में जो उन्होंने डिसाइड किया है कि जनवरी-फरवरी या इस साल तक अचीव करना है वो कर लेते हैं लेकिन जो लोग गोल्स को अचीव नहीं कर पाते हैं उन्हें उसे अचीव करने का सही मेथड नहीं पता होता है
इसीलिए वो चूक जाते हैं अगर ऐसा आपके साथ भी होता है और आप भी अपने बिगेस्ट गोल को बड़े गोल को अचीव करना चाहते हैं तो आज का ये पोस्ट आपके लिए है क्योंकि आज इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि किस तरीके से आप अपने बड़े या बिगेस्ट गोल को अचीव कर सकते हैं इसीलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े नमस्कार दोस्तों सभी का स्वागत है हमारे व्ब्सिटे में तो चलिए शुरू करते हैं अपने गोल सचिव करने के साथ-साथ इस प्रोसीजर को और स्टेप बाय स्टेप समझते हैं।
बहाने बनाना बंद करना होगा ?
अपने गोल्स को अचीव करने में सबसे बड़ा जो दिकत आता है वह है बहाने जो हमें गोल अचीव करने से हमेशा रोकते हैं अक्सर हमारी फेलियर और बुरी एक्सपीरियंस हमें आगे बढ़ने से रोकते हैं और हमारा सेल्फ कॉन्फिडेंस इतना कम हो जाता है कि हम बहाने बनाकर कोई भी नया काम करने से बचना चाहते हैंऐसे में अगर आप वाकई में अपने गोल्स को अचीव करने का जुनून रखते हैं तो आपको बहाने बनाना छोड़ना होगा और अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस और सेल्फ एस्टीम को स्ट्रांग बनाए रखना होगा ताकि किसी की सिचुएशन में आप कमजोर फील ना करे वीक फील ना करे और अपने गोल को अचीव करने से पहले हिम्मत ना हारे तो बहाने को अपने लिस्ट में से एकदम कट कर दीजिए हटा दीजिए।
ऐसे गोल्स बनाइए जो आपके लिए बहुत Important हो ?
जी हाँ किसी भी टारगेट को ना तभी अचीव किया जा सकता है जब उसके प्रति जुनून हो और ऐसा तो तभी हो सकता है जब आपके द्वारा सेट किए गए गोल आपके लिए बहुत इंपॉर्टेंट हो इसीलिए गोल सेट करते समय आपको यह ध्यान रखना बहुत जरूरी हैकि यह गोल आपके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट हो और इन्हें पूरा करने के लिए आप पैशनेट हो तभी आप अपने बिगेस्ट गोल तक पहुंच पाएंगे तो अभी के अभी सोचना शुरू कीजिए कि क्या इंपॉर्टेंट है और क्या नहीं किस काम को प्रायरिटी देनी है और किसे नहीं बस इतना ही करना है।
ये गोल्स हर दिन आपका टास्क पूरा करना भी हो सकते हैं और एक हफ्ते में एक गोल अचीव करना भी हो सकता है तो ऐसी छोटे छोटे गोल सचिव करते जाने से आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता जाएगा और आपकी बिगेस्ट गोलस तक पहुंचता आपके लिए आसान होता जाएगा एग्जांपल के लिए आपको वजन कम करना है अब एक साथ 10 किलो नहीं कम कर सकते है ना तो धीरे-धीरे सुबह उठकर के सिर्फ एक मिनट एक्साइज करे एक मिनट में किया हो जायेगा हो तो कुछ नहीं जाएगा लेकिन शुरुआत के लिए 1 मिनट बहुत इंपॉर्टेंट है बजाएं कि आप सो रहे हो और कुछ भी नहीं कर रहे हैं वहीं से शुरुआत हो जाएगी तो करके देखिए ऐसी छोटी-छोटी चीजें पहाड़ नहीं तोड़ना है पहाड़ तोड़ने के लिए शुरुआत करनी है और फिर पहाड़ कब टूटेगा पता ही नहीं चलेगा तो बस यूं ही छोटी-छोटी स्टेप लेकर के बड़े-बड़े काम हो जाते हैं।
इसीलिए अपने सभी प्रॉब्लम की लिस्ट बनाइये जो आपको अपने गोल से दूर कर सकते हैं और उनका सामना चेलेन्ज की तरह कीजिए फिर चाहे वो प्रॉब्लम देर तक सोते रहना हो या किसी भी तरह का प्रोजेक्ट का पूरा ना करपाना ही क्यों ना हो तो इन दिकत को या इस प्रॉब्लम्स को पहचानिए और इन्हे सॉल्व करने के लिए तैयार रहिए।
Short Term गोल से शुरुआत कीजिए ?
जी हां कहते है कि दुनिया चाहे कितना भी बड़ा काम क्यों ना करना हो हमेसा उसकी शुरुआत न एक छोटे से स्टेप से होती है अगर आप सोचते कि आप तुरंत अपने बड़े गोल को अचीव कर सकते हैं तो दोस्तों ऐसा बिल्कुल नहीं है असल में आपको ना बहुत छोटे छोटे गोल गोल को अचीव करते हो या अपने बड़े गोल की तरफ बढ़ना होगा तभी आप आसानी से और बहुत जल्दी ही अपने मनचाहे मुकाम को हासिल कर सकेंगे इसीलिए शार्ट गोल को बनाइए और उन पर एकदम सटीक रही है अतः हिलने की जरूरत नहीं है चाहे यह दुनिया जहान आपको बोले लेकिन आपको अपनी बात पर डटे रहना है यानि इसे पूरा जरूर करना हैये गोल्स हर दिन आपका टास्क पूरा करना भी हो सकते हैं और एक हफ्ते में एक गोल अचीव करना भी हो सकता है तो ऐसी छोटे छोटे गोल सचिव करते जाने से आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता जाएगा और आपकी बिगेस्ट गोलस तक पहुंचता आपके लिए आसान होता जाएगा एग्जांपल के लिए आपको वजन कम करना है अब एक साथ 10 किलो नहीं कम कर सकते है ना तो धीरे-धीरे सुबह उठकर के सिर्फ एक मिनट एक्साइज करे एक मिनट में किया हो जायेगा हो तो कुछ नहीं जाएगा लेकिन शुरुआत के लिए 1 मिनट बहुत इंपॉर्टेंट है बजाएं कि आप सो रहे हो और कुछ भी नहीं कर रहे हैं वहीं से शुरुआत हो जाएगी तो करके देखिए ऐसी छोटी-छोटी चीजें पहाड़ नहीं तोड़ना है पहाड़ तोड़ने के लिए शुरुआत करनी है और फिर पहाड़ कब टूटेगा पता ही नहीं चलेगा तो बस यूं ही छोटी-छोटी स्टेप लेकर के बड़े-बड़े काम हो जाते हैं।
अपने रास्ते की मुश्किलों को पहचानिए ?
अकसर हम गोल तो सेट कर लेते हैं हम अपना विज़न तो बना लेते है लेकिन उसे हासिल दौरान आने वाली प्रॉब्लम्स के बारे में सोच नहीं पाते हैं ऐसे में यह प्रॉब्लम रास्ते में इतनी रुकावटें ले आती है कि हम अपने गोल तक पहुंच ही नहीं पाते इसलिए केवल गोल सेट करना ही काफी नहीं होता है बल्कि उसके बीच में आने वाले प्रॉब्लम का पता लगाना और उन्हें दूर करने की तैयारी करना भी उतना ही जरूरी होता हैइसीलिए अपने सभी प्रॉब्लम की लिस्ट बनाइये जो आपको अपने गोल से दूर कर सकते हैं और उनका सामना चेलेन्ज की तरह कीजिए फिर चाहे वो प्रॉब्लम देर तक सोते रहना हो या किसी भी तरह का प्रोजेक्ट का पूरा ना करपाना ही क्यों ना हो तो इन दिकत को या इस प्रॉब्लम्स को पहचानिए और इन्हे सॉल्व करने के लिए तैयार रहिए।
अपने Goal तक पहुंचने के लिए हर दिन मेहनत कीजिए ?
अब ये लाइन इतनी कॉमन है को सो बार न कानो में अति जाती रहती है और यह जरूरी भी है क्योंकि अपने बिगेस्ट गोल को एक दिन में तो अचीव नहीं किया जा सकता एक दिन की महनत कुछ काम नहीं करेगी तो यह आप भी जानते हैं लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि हर दिन मेहनत करके एक दिन आप अपने गोल को अचीव कर सकते हैंहां दोस्तों अगर आप अपने गोल को सेट करके प्रॉपर प्लान तैयार करेंगे और हर दिन उस गोल से जुड़ी छोटी-छोटी लेकिन जरूरी एक्टिविटीज पूरी करते जाएंगे तो बहुत जल्दी ही आप अपने मनचाहे मुकाम को पा लेंगे अपने टारगेट को अचीव करने का सबसे आसान और रिलाएबल मेथड यही है इसीलिए इसे जरूर आजमाएं।
और किस तरीके से काम कर रहे हैं यह आपके सिवा कोई और चेक नहीं करेगा क्योंकि गोल आपका अपना है किसी कंपनी का नहीं है जो आप पर प्रेसर बना करके इसे पूरा करवाएं इसलिए यह जरूरी है कि अपने प्लान को एकजुट करते टाइम सीरियस बिहेव करे और डिसिप्लिन के साथ हर टास्क को पूरा करते जाये क्योंकि ऐसा करके ही आप अपने गोल तक पहुंच पाएंगे इसीलिए बी सीरियस।
अपने प्लान को पूरा करने में Discipline दिखाइए ?
ये जो वर्ड है न लोग इससे बहुत डरते हैं क्योकि इतना सारा मतलब क्या बोले जी जान लगा देना पड़ता है ये अनुशासन नैना लोगों की जिंदगी में बहुत ही कोहरा मचा रखा है बट विश्वास मानिए जिन्होंने अपनी मंजिल पाई है जिन्होंने अपना गोल अचीव किया है उन्होंने इस शब्द से प्यार कर लिया है और आपको भी करने की जरूरत है इसके बिना काम नहीं हो सकता सच में तो अब सवाल यह है कि करना कैसे हैं तो सिंपल है अपने गोल को हासिल करने के लिए आप रोजाना कितनी मेहनत कर रहे हैंऔर किस तरीके से काम कर रहे हैं यह आपके सिवा कोई और चेक नहीं करेगा क्योंकि गोल आपका अपना है किसी कंपनी का नहीं है जो आप पर प्रेसर बना करके इसे पूरा करवाएं इसलिए यह जरूरी है कि अपने प्लान को एकजुट करते टाइम सीरियस बिहेव करे और डिसिप्लिन के साथ हर टास्क को पूरा करते जाये क्योंकि ऐसा करके ही आप अपने गोल तक पहुंच पाएंगे इसीलिए बी सीरियस।
अपने हर Task को Enjoy कीजिये ?
जी हां दोस्तों अब ये भी आप जानते हैं कि अपने बिगेस्ट गोल तक पहुंचने का सफर थोड़ा लंबा ही क्यों न हो और इसे हर दिन टास्क कंप्लीट करते हुए ही अचीव किया जा सकेगा इसलिए क्यों न हर टास्क को हम थोड़ा-थोड़ा एन्जोय करें इंटरेस्टिंग बनाए यानि अगर आप अपने हर टास्क को एन्जोय करते हुए पूरा करेंगेतो आपके लिए हर टास्क या हर काम मुश्किल होने के बजाय या बोरिंग होने के बजाए इंटरेस्टिंग होता जाएगा और ऐसा होने पर न केवल आप अपने टास्क को ज्यादा बेहतर तरिके से पूरा करते जायेगें बल्कि अपने गोल तक पहुंचने में भी आपको कम से कम समय लगेगा इसीलिए एंजॉय और टास्क एवरीडे।
तो दोस्तों हम सभी अपनी लाइफ की गोल को अचीव करना चाहते हैं और हमें हंड्रेड परसेंट उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको अपनी लाइफ की गोल अचीव करने में हंड्रेड पर्सेंट हेल्प करेगा तो आगे भी ऐसे ही इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारियां लेने के लिए हमारे वेबसाइट को स्पोर्ट करते रहे और इसी के साथ ये पोस्ट आपको केसा लगा आपका कोई आइडिया है कोई सलूशन है हमारे लिए या फिर इस वीडियो को लेकर के अंदर बहुत अच्छा फील हो रहा है बड़ा मोटिवेटेड फील कर रहे हैं और आप डिसाइड कर लिया है कि बस अब तो 1 सेकंड की भी देर नहीं अभी से शुरू तो प्लीज आप वह भी लिख सकते हमें सीरियसली हमें बहुत अच्छा लगता है जब आप हमारे किसी भी पोस्ट से इंस्पायर्ड हो करके अपनी लाइफ में कुछ भी छोटा बड़ा इपेक्ट लेट है की यही है हमारा विज़न कि हम आगे बढ़े और आप पढ़ते ही जाए इसी के साथ रखना बहुत सारा ध्यान अपने आसपास वाले लोगों का भी घर पर रहिए और सेफ रहिये और सबके लिए प्रेर कीजिये साथ ही साथ जिनको मोटिवेशन की जरूरत है जो अपना गोल अचीव नहीं कर पारहे प्लीज इस पोस्ट को शेयर करें।
अपने गोल को Visualize कीजिए ?
मतलब ये को अगर अपना बिगेस्ट गोल अचीव करना कहते है तो इस जर्नी में आपको मोटिवेटेड बने रहना होगा और हर दिन टास्क पूरा करने के लिए मोटिवेटेड बने रहने का सबसे आसान तरीका है अपने गोल को Visualize करना यानि हर बार टास्क कंप्लीट करने से पहले अगर आप यह मासूम करेंगे कि आपने गोल अचीव कर लिया है और आप बहुत खुस है तो ये इमैजिनेशन आपको मोटिवेट करेगी और आप हर बार अपने गोल तक पहुंचने वाला हर टास्क फुल एनर्जी और एफोर्ट के साथ पूरा कर लेंगे।धन्यवाद