India का Best Hotel Management Institute | IHM Meerut Collage - in HINDI

NQnia.blogspot
0
होटल वर्ल्ड का नाम सुनते ही आप के दिमाग में भी लग्जरी, कमफोर्ट, डेकोर और वैरायटी ऑफ फूड घूमने लगता है राइट जब कभी भी आप होटल जाते हैं तो वहां की सर्विसेज और इंटीरियर्स फैसिलिटी को काफी एंजॉय करते होंगे और ये सोच कर हैरान भी होते होंगे कि इतने बड़े होटल को इतने सिस्टमैटिक तरीके से ये लोग कैसे चलाते हैं आखिर कैसे इन होटल के रूम सर्विसेज इतनी औसम हुआ करती है ,


और फ़ूड भी यामी मतलब जैसा आपको चाहिए बिल्कुल वैसा एक होटल में सब कुछ इतना प्रॉपर और वेल ऑर्गेनाइज्ड आखिर कैसे होता है तो होटल से जुड़े ऐसे बहुत सारे सवालों के जवाब आपको आज इस पोस्ट में मिलने वाले हैं और ना केवल सवालों के जवाब बल्कि आपके करियर और बिजनेस पॉइंट ऑफ यू से भी आप होटल इंडस्ट्री के बारे में काफी कुछ जान जाएंगे। 


India का  Best Hotel Management Instiute | IHM Meerut Collage

सायद आपको ये जानकर हैरानी होगी होटल इंडस्ट्री टूरिज्म इंडस्ट्री का वन आफ थे फास्टेस्ट ग्रोइंग सेक्टर है यानी किसी भी कंट्री को टूरिसम से जो पाइनएप्पल बेनिफिट्स मिलते हैं उस पर बहुत बड़ा रोल होटल इंडस्ट्री का होता है और होटल्स के हर सर्विस अपडेट होने के पीछे उस होटल की वेल एजुकेटेड स्किल वर्क बेस्ट होती है जो प्रॉपर ट्रेनिंग के बाद ही होटल में रिक्रूट की जाती है तो ये वेल ट्रेंड स्टाफ ही है जो होटल इंडस्ट्री के इस हाईली कॉम्पिटेटिव एनवायरमेंट में अपनी स्किल्स और राइट नॉलेज से होटल से जुड़ी सारी रिस्पांसिबिलिटीज को बड़ी आसानी से पूरा करते हैं 

ऐसे में अगर आप भी होटल इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते है या अपना खुद का फाइव स्टार होटल खोलना चाहते है तो होटल मैनेजमेंट को समझना होगा जिसके लिए आज इस पोस्ट में आपको इंडिया के वन ऑफ़ दी बेस्ट इंस्टिट्यूट ऑफ़ दी होटल मैनेजमेंट, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट मेरठ यानी IHM मेरठ के बारे में कंप्लीट जानकारी मिलने वाली है इसीलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं।


IHM मेरठ क्या है।

IHM मेरठ उत्तर प्रदेश के हिस्टोरिक सिटी मेरठ में सिचुटेड होटल मैनेजमेंट का एक इंस्टिट्यूट है जिसका पूरा नाम The Institute of Hotel Management Catering Technology & Applied Nutrition Meerut है ये इंस्टिट्यूट 1987 एस्टेब्लिश हुआ और 33 साल से इस फिल्ड में अपनी पकड़ बनाए रखने वाला IHM मेरठ एक ऑटो नॉमस इंस्टिट्यूट है IHM मेरठ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट की फिल्मे में क्वालिटी हायर एजुकेशन और ट्रेनिंग देने के लिए जाना चाहता है क्योंकि इस इंस्टिट्यूट का मिशन ग्लोबल लेवल पर प्रोफेशनल मैरिज को तैयार करना रहा है और इस इंस्टिट्यूट का ब्रॉड़वीजन ही इसे खास पहचान दिलाता है

क्योंकि IHM मेरठ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट फील्ड के लिए स्किलफुल ट्रेन प्रोफेशनल डेवलप करने का विशन रखता है ये इंस्टिट्यूट ना केवल हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में लीडर बने रहने का टारगेट रखता है बल्कि अपने स्टूडेंट्स को इस तरीके से ट्रेन और एजुकेटेड भी करता है जिसे हर स्टूडेंट फ्यूचर में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लीडर की तरह खुद को साबित कर सके IHM मेरठ होटल इंडस्ट्री से भी काफी क्लोज कनेक्ट रहता है ताकि हर बेच के साथ इ स इंडस्ट्री को हाईली स्किल्ड मैनपॉवर दे सके इस इंस्टिट्यूट से अभीतक तिस बच पासआउट हो चु के हैं।


   इस इंस्टिट्यूट के स्टूडेंट न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया की होटल इंडस्ट्री में अपना नाम बना रहे हैं इस इंस्टीट्यूट के कई सारे स्टूडेंट्स शिकागो, दुबई, सिंगापुर और यूएसए जैसी कंट्रीज की होटल इंडस्ट्री में अपनी एक खास पोजीशन बनाए हुए हैं और यह सिलसिला तो आगे भी ऐसे ही चलते रहने वाला है क्योंकि IHM मेरठ का मोटो अपने फील्ड में एक्सीलेंस बनाए रखना है

वही आईएचएम मेरठ का कैंपस अल्ट्रा मॉडर्न फैसिलिटी के साथ 12.5 एकड़ एरिया में फैला हुआ है जिसमें: वाईफाई युक्त एकेडमिक ब्लॉक, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, मॉडल इक्विपमेंट्स से लेस्स लैबोरेट्रीज, रेस्टोरेंट, ऑडिटोरियम, स्टाफ कॉर्टर, प्लेग्राउंड और बॉयस एंड गर्ल्स के लिए सेप्टै फुल्ली वाईफाई उक्त होस्टल जिसमें: जेम्स, इंडोर गेम्स जैसी बहुत सारी सुविधाएं मौजूद है ये केम्पस नॉर्थ इंडिया के लीडिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए हैं।


   IHM मेरठ कैंपस में स्टूडेंट्स की डेली नीड्स में जैसे कि मोबाइल रिचार्ज, स्टेशनरी इत्यादि के लिए मार्ट की सुविधा उपलब्ध है कैंपस में ही कॉफी शॉप कैफ़े उपलब्ध है स्टूडेंट के लिए हॉस्टल की साथ लेस्स सुविधा है और हॉस्टल में 250 से ज्यादा लोग एक समय पर खाना खा सकते हैं IHM मेरठ केम्पस में पंजाब नेशनल बैंक का एटम भी उपलब्ध है सप्तः में दो बार स्टूडेंट्स को मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टर विजिट करते हैं

आईएचएम मेरठ के स्टूडेंट्स को होटल मैनेजमेंट की कंप्लीट थिओरिटिकल और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग उपलब्ध कराते हैं और उन्हें फ्यूचर में होटल इंडस्ट्री में मिलने वाली ऑपोजिट के लिए तैयार करते हैं इस इंस्टिट्यूट का कैंपस नेशनल हाईवे 58 पर दिल्ली देरादून रोड में स्थित है इसका पूरा एड्रेस है 77th Milestone, Delhi Dehradun Highway, NH-58 Daurala, Meerut. ये कैंपस नई दिल्ली से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर ही है इसलिए यहां पर पहुंचा भी बहुत ही आसान है आप यहां बाय ट्रेन और बाय रोड आराम से पहुंच सकते हैं।


BSc HHA क्या है।

होटल मेनेजमेंट की इस टॉप इंस्टिट्यूट में चलाए जाने वाले PSc in Hospitality and Hotel Administration यानि (BSc HHA) के बारे में भी आपको जाना चाहिए ताकि आप अपने लिए प्रॉफिट कोर्स को चूस कर सके बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन यानी (BSc HHA) कोर्स नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी यानि (NSHMCT) से रिलेटेड है इस तीन साल के डिग्री प्रोग्राम में 22 हफ्तों की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग भी दी जाती है BSc HHA कोर्स में एडमिशन NCHMCT एग्जाम के स्कोर की बेस पर ही मिलता है लेकिन जो स्टूडेंट आईएचएम मेरठ में एडमिशन लेना चाहते हैं

वह छात्र एंटीसिपेटेड वैकेंसी सीट्स यानी कि प्रवेश उपरांत खाली बीच सीटों के सापेक्ष के अगेंस्ट अप्लीकेशन देकर अपनी सीट को रिसर्व करा सकते हैं इस इंस्टीट्यूट की हाईली एजुकेटेड फैसल्टी की बात करें तो इन्नोवेटिव टीचिंग मेथड की मदद से स्टूडेंट के कांसेप्ट के कॉन्सेप्ट को क्लियर करती है इसके लिए केस स्टडीज, असाइनमेंट, गुरप प्रोजेक्ट, सेमिनार, डिबेट के साथ फिल्ड वर्क की हेल्प ली जाती है IHM स्टूडेंट को छे महीने की इन्डस्ट्रीअल ट्रेनिंग भी दी जाती है बड़े शहरों क्र फाइव स्टार होटल में भी दी जाती है IHM मेरठ अपनी एक्सीलेंट के लिए जाना जाता है।


IHM इंस्टिट्यूट ने इंडिया के प्राइवेट इंस्टुटिओं में सेकंड बेस्ट हॉस्पिटैलिटी स्कूल की रैंक हासिल की है साथ ही ये इंस्टिट्यूट उत्तर प्रदेश के बेस्ट इंस्टिट्यूट के रूप में भी जाना जाता है IHM मिरथ ही वो प्राइवेट हॉस्पिलिटी इंस्टीयूट रहा है जिसे साल 2007 से National Council of Hotel Management and Catering Technology, minister of tourism, government of India से एफिलिएसन मिली IHM मेरठ को साल 2019 में देश के उपराष्ट्र पति श्री एम्. वेक्या नायडू द्वारा टॉप होटल मेनेजमेंट इंस्टिट्यूट औफ नार्थ इंडिया का अवॉर्ड नइ दिली में मिला है इतना ही नहीं IHM मेरठ GHRDC की रेंकिग में सुपर एक्सीलेंट डिग्री में पिछले 12 साल से अपनी जगह बनाये हुए है था

उतर प्रदेश का बेस्ट इंस्टीटूट भी घोडीत किया गया है कपीटीशन सक्सेस रिवीय मैगजीन ने भी इस इंस्टीटूट को नार्थ भारत का बेस्ट इंस्टीटूट अनाउंस कीया है अपनी बेस्ट पर्फोर्मस के जरिये इतने सरे अचीवमेंट अपने नाम करने वाला ये इंस्टीटूट अपने प्लेसमेंट प्रोग्राम के लिए भी जाना जाता है ,

यह तो आप भी जानती है कि हर स्टूडेंट चाहता है कि किसी इंस्टीट्यूट से कोर्स करने के बाद जॉब के लिए यहां-वहां भटकना न पड़े और इस बात में भी आईएचएम मेरठ अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस बनाये हुए हैं क्योंकि ये इंस्टीट्यूट हंड्रेड परसेंट प्लेसमेंट अवेलेबल करवाता है Hilton Holiday in, ITC Hotals, Taj, The Obrai, Resisson, KFC, Indigo, Domino's, McDonald's, Pizza Hut इसकी जॉब रिक्रूटर्स में शामिल है यानि ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियां हर साल यहाँ कैंपस प्लेसमेंट के लिए आती है और होटल इंडस्ट्री में स्टूडेंट के करियर की शुरुआत IHF मेरठ के कैंपस में ही हो जाती है।


तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको IHM मेरठ के बारे में सभी जानकारियां देने की कोशिश की है और इस वीडियो को देखने के बाद आपको यह पता चल गया होगा कि होटल मैनेजमेंट में इंडिया का वन ऑफ़ द बेस्ट इंस्टीट्यूट IHM मेरठ जहाँ प्रोफेशनल तैयार करने से तक प्लेसमेंट तक की सभी एडवांस्ड फैसलिटी मौजूद है तो ऐसे में आप अगर होटल मैनेजमेंट के फील्ड में अपना ब्राइट फ्यूचर बनाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह इंस्टीट्यूट बेस्ट इंस्टिट्यूट साबित हो सकता है



इस इंस्टीट्यूट से जुड़ी डिटेल इंफॉर्मेशन शापित की ऑफिशियल वेबसाइट www.ihmmeerut,com, www.aec.edu.in पर जाकर देख सकते हैं और किसी भी तरह की इंक्वायरी के लिए info@ihmmeerut.com पर आप ईमेल भी कर सकते हैं हम यह उम्मीद करता है कि होटल मैनेजमेंट में करियर बनाने के लिए आईएचएम मेरठ से रिलेटेड ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और इस फास्टेस्ट ग्रोइंग होटल इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए आपको सही सजेशन भी दे पाया होगा और आप खुस रहें मुस्कराते रहे।

धन्यवाद्



Posting Komentar

0 Komentar
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Posting Komentar (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !