What is the career scope in a musician in Hindi - हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब एक बार फिर से स्वागत है आप सभी का हमारे Website पर वैसे अब तक हमने इस Website के जरिए न जाने कितने करियर ऑप्शन के बारे में बात की है तो आज भी हम आपको एक ऐसे ही ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप बच्पन से सुनते आ रही है और हो सकता है कि ये आप की Hobbies भी हो आम तौर पर जब भी व्यक्ति बोर होता है तो मन बहलाने के लिए म्यूजिक सुनना पसंद करता है
गाने सुनने से ना सिर्फ मन शांत होता है बल्कि हम रिलैक्स फील करते हैं यह तो आप सभी जानते हैं कि म्यूजिक हमारे मनोरंजन का एक जरिया है लेकिन अगर यही जरिया आपका कैरियर बन जाए तो इससे बेहतर और क्या हो सकती है अगर आपको म्यूजिक पर इंट्रस्ट है और आपको गाना या लिखना पसंद है तो आपकी पसंद आपको दुनिया में नाम और शोहरत दिला सकती है
हाँ हम यहाँ पर बात कर रहे हैं एक म्यूजिशियन के जिस पर आप सिंगर लिरिसिस्ट कंपोजर जैसे बहुत से पदों पर बहुत सारी ऐसी पोस्ट पर काम कर सकते हैं जो आपको संगीत से जोड़े रखता है जिस तरह दूसरे क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए मेहनत और लगन लगती है उसी तरह म्यूजिशियन बनने के लिए काफी मेह्नत करनी पड़ती है
क्योंकि सफलता पाने का कोई भी रास्ता इतना आसान नहीं होता लेकिन हम आपको म्यूजिशियन कैसे बने इसके बारे में बता कर आपकी मुश्किल रास्तों को थोड़ा आसान बना सकते हैं इसीलिए अगर आपको म्यूजिक में इंटरेस्ट है और आप एक्यूजेशन बनना चाहते हैं तो यह Post आपके लिए ही है जिसे हम आपको म्यूजिशियन कैसे बने इसके लिए क्या सीखना जरूरी है और इस पर करियर ऑप्शन क्या-क्या है इन सब के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
म्यूजिशियन कौन होता है और क्या करता है ?
म्यूजिक उस व्यक्ति को कहा जाता है जिसके अंदर संगीत का टैलेंट होता है जो वयक्ति म्यूजिक इंस्टूमेंट बजता हो गाने लिखता हो गाने गता हो उसे ही म्यूजिशियन कहा जाता है म्यूजिशियन का काम होता है संगीत बनाना और संगीत के जरिए दूसरे लोगों तक अपनी भावनाओं को पहुंचाना भी फीलिंग को शेयर करना। भारत के लोगों को संगीत सुनना विशेष रूप से पसंद है। संगीत हम सभी के लिए एक जरूरत है किसी को गाना गाना पसंद होता है तो किसी को गाना सुनना पसंद होता है
लेकिन संगीत सभी की जिंदगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा है जिंदगी में ख़ुश और बिजी रहने के लिए संगीत सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि संगीत वह लेह हैं वो रीधम है जो बीते समय यानिकि Past में जोभी हुआ है और जहाँ पर भी कहीं Specific जगहों पर घूमने गए है या हमारा कोई favorite व्यक्ति हो इन सारि यादों को फिर से तजा कर देता है और यह बेहतरीन काम एक म्यूजिशियन अपने संगीत के जरिए करता है।
म्यूजिशियन बनने के लिए कब शुरू करें ?
संगीत सीखना बहुत ही आसान है जिसे कोई भी किसी भी समय सीख सकता है हालांकि इसे सीखने के लिए शौक, नियमित अभ्यास और अनुशासन की आवश्यकता होती है अगर कोई संगीत बच्पन से ही सिख रहा है या किसी संगीत को किसी के बारे में बहुत अच्छी तरह से ज्ञान है तो उसके लिए एक म्यूजिक बनना बहुत आसान हो जाता है क्योंकि म्यूजिशियन को सुरताल गाने का तरीका इन सब की जानकारी होती है
अगर किसी ने संगीत बच्पन से नहीं सीखा है लेकिन उसके पास इसकी कला है और अगर वह म्यूजिक में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ऐसे लोग अपनी कला को निखारने के लिए म्यूजिक का कोर्स कर सकते हैं जिसमें संगीत की बारीकियों को सिखाया जाता है तो इसी तरह अपनी कला और मेहनत से मशहूर म्यूजिशियन बना जा सकता है अब हम जानेंगे आगे म्यूजिशियंस बनने के लिए एक्जेक्टली आपको क्या करना होगा।
हमें म्यूजिशियन बनने के लिए क्या करना चाहिए ?
म्यूजिक सीखना जितना जल्दी शुरू किया जाए उतना ही बेहतर होता है अगर आप बच्पन से ही म्यूजिक सीखते हैं तो संगीत में आप की पकड़ मजबूत होगी लेकिन अगर आपको बच्पन से संगीत सीखने का मौका नहीं मिला है तो आप कभी भी आपके शहर में स्थित अछे म्यूजिक क्लास में दाखिला ले सकते है जो बेसिक म्यूजिक सिखाते है अगर म्यूजिक के साथ आपका गहरा लगाव है तो कुछ ही महीनो में आप संगीत के बेसिक चीजों को सिख जायेगें और लगातार प्रेक्टिस करते रहने से म्यूजिक के इस फिल्ड में अपनी पहचान बना पायेगेंइसके इलावा संगीत के इस कला में और ज्यादा निखार लाने के लिए आप ऑनलाइन भी म्यूजिक से जुड़ सकते है और बहुत सारि चीजे सिख सकते है। ऑनलाइन चीजें सीखने का सबसे अच्छा माध्यम यूट्यूब है जो कि ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप हर चीज सीख सकते हैं बहुत से ऐसे म्यूजिक एक्सपर्ट्स है जो अपने व्लॉग पर म्यूजिक के टिप्स बताते है जैसे किसी इंस्ट्रूमेंट को जल्दी सीखने के लिए किया कर सकते हैं या फिर अपनी आवाज को और बेहतर कैसे बना सकते है कैसे रियाज कर सकते हैं सही सुरताल का कैसे इस्तेमाल किया जाता है इसी तरह के बहुत से टिप-टॉप वीडियो देखकर सीख सकते हैं।
जल्दी कैसे म्यूजिशियन बनने ?
म्यूजिशियंस बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है प्रैक्टिस यानी कि अभ्यास जितना ज्यादा आप अभ्यास करेंगे आपका स्किल्स उतनी ज्यादा बेहतर होती जाएगी संगीत सीखने के बाद आप इंस्ट्रूमेंट बजाकर या गाने को बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर लीजिए जिससे कि लोग आपको और आपकी कला को पहचानना शुरू कर देंगे और हो सकता है .म्यूजिशियंस बनने के लिए बहुत से कोर्स भी उपलब्ध है जिनमे अलग-अलग ब्रांच है जैसे Vocal, Musician, Instrument Player, Lyricist, Singer, Classical Singer, Rapper इत्यादि तो यह सारे कोर्स भी आप कर सकते हैं म्यूजिशियन बनने के लिए अब डिग्री डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं .
म्यूजिशियन में करियर स्कोप क्या-क्या है ?
भारत ने फिल्म और मनोरंजन इंडस्ट्री काफी ज्यादा आगे हैं दिन-ब-दिन काफी सारी मूवीस गाने एल्बम रियलिटी शोज होते ही रहते हैं जिनमें म्यूजिक के टैलेंट को पहचान मिलती है बहुत सरे कॅरियर ऑप्शन होते हैं जैसे की Film Singer, Ads Singer, Music Director, Bollywood Singer, Music Supervisor, Singing Teacher, Lyricist Composer आदिम्यूजिक के फील्ड से जुड़ी हुई ज्यादा जानकारी पाने के लिए इससे जुड़े लोगों के साथ मिले उनसे बातें करें दूसरे का गायक और प्रोफेशनल भी कभी आपकी ही परिस्थिति से गुजर चुके हैं पास में कुछ ऐसी सलाह और एक्सपीरियंस भी मिल सकेते जो आप के साथ शेयर कर सकते हैं म्यूजिशियन बनने का रास्ता इतना आसान भी नहीं है .
मुझे उम्मीद है की आपको इस Post से म्यूजिशियन कैसे बने और म्यूजिक पर अपना करियर शुरू करने के लिए कौन-कौन से तरीके अपना सकते हैं इससे जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होगी इस Post के बारे आपकी क्या राय है ये आप निचे कमेंट-बॉक्स में लिख करके जरूर बता सकते हैं अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई तो ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें ताकि बाकी लोगों तक यह जानकारी पहुंच सके और अगर उनका प्लान है म्यूजिशियन बनने का तो उन्हें यह रास्ता मिल सके।