IIT JAM Exam क्या है IIT JAM एक ऑल इंडिया लेवल ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम है जो हर साल Indian Institute of Technology यानि IIT द्वारा कंडक्ट किया जाता है यह एग्जाम IITs में Msc और Post bachelor courses और Indian Institute of Science यानी कि IISc के इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए कंडक्ट किया जाता है Msc एड्मिसन के लिए JAm कोर्स को बहुत से National Institute of Technology यानी कि NIT और Centrally Funded Technical Institute यानी कि CFTI एक्सेप्ट करते हैं
तो ऐसे में अगर आप भी IIT JAM एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं यह एक अच्छी कॉलेज से एमएससी करना चाहते हैं तो आपको इस एग्जाम के बारे में जरूर जाना चाहिए इसलिए आज हमरे इस पोस्ट में हम आपको आईआईटी जैम एग्जाम से जुड़ी सारी जरूरी जानकारियां देने वाले हैं इसीलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े करते हैं
IIT JAm एग्जाम क्या है।
इस एग्जाम का पूरा नाम है Indian Institute of Technology Joint Admission Test for MSc. अभी तक आईआईटी जैम एग्जाम छे साइंस सब्जेक्ट के लिए हुआ करता था लेकिन अब से जैन 2021 में 7 सब्जेक्ट होंगे जिनमें Biotechnology, Chemistry, Geology, Mathematics, Mathematical Statistics Physics और Economics शामिल है इनमे इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट को सेवंथ सब्जेक्ट के तौर पर जोड़ा गया है.इस एग्जाम में पार्टिसिपेट करने वाले कॉलेजेस रोटेशनल बेसिस पर IIT JAM को कंडक्ट करते हैं IIT JAm 2021 आईआईएससी बैंगलोर कंडक्ट करेगा आईआईटी जैम ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की स्टार्ट डेट 10 सितंबर 2020 है .
और लास्ट डेट 15 अक्टूबर है ये एग्जाम 14 फरवरी 2021 को होगा और यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट दो सेक्शन में होगा सेक्शन एक सुबह 9:30 बजे से दोपहर के 12:30 बजे तक रहेगा और इस सेक्शन में बायोटेक्नोलॉजी यानि की (BT), फिज़िक्स यानि की (PH) और मैथमेटिकल स्टैटिक्स यानी कि (MS) सब्जेक्ट के पेपर होंगे सेक्शन दूसरा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहेगा जिसमें केमिस्ट्री यानी कि (CY), इकोनॉमिक यानी कि (EN), जियोलॉजी यानि की GG और मैथमैटिक्स यानि की MA सब्जेक्ट के पेपर होंगे।
IIT JAm एग्जाम के लिए क्राइटेरिया की बात करे।
आईआईटी जेम 2021 में अपीयर होने के लिए कैंडिडेट के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए जिसमें कम से कम 55% एग्रीगेट मार्क्स होने जरूरी है SC, ST और PWD कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए मिनिमम एग्रीगेट मार्क्स 50% है ऐसे कैंडिडेट जो 2021 में अपनी ग्रेजुएशन एग्जाम्स में अपेयर होंगे वह भी इस एग्जाम के लिए एलिजिबल होंगेे age लिमिट की बात की जाए तो आई टी एग्जाम में अपेयर होने के लिए कोई age लिमिट नहीं हैआईआईटी जम एग्जाम कितनी बार दिया जा सकता है
अगर इस सवाल की बात करें तो कैंडिडेट कितनी भी बार दे सकता है इसमें कोई रोक नहीं हैआईआईटी जम के एड्मिसन प्रोसेस की बात करे तो
आईआईटी जम एग्जाम के थ्रू रिक्वायर्ड कोर्स में एड्मिसन के लिए आपको यह स्टेप्स फॉलो करने होंगे1. आईआईटी जैम एप्लीकेशन फॉर्म और फीस को सबमिट करें
2. आईटीआई जेम एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें
3. आईआईटीजे में अपीयर होना
4. आईआईटी जैम रिजल्ट चेक करना
5. आईआईटी जैम काउंसलिंग के लिए एडमिशन फॉर्म फिल करना
6. एडमिशन लिस्ट को चेक करना
जहा तक बात है इस एग्जाम के लिए फीस क्या होगी
तो जनरल और ओबीसी कैंडिडेट के लिए 10,000 रुपए है और एससी एसटी पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट के लिए ₹5,000 रुपए है आईआईटी एग्जाम के इंपोर्टेंट इनफार्मेशन के बाद यह भी जानते हैं कि आईआईटी जेम एग्जाम क्लियर करने से आपको क्या-क्या बेनिफिट्स होंगे आईआईटी जैम 1 हाईली कॉम्पिटेटिव एक्जाम है.जिसे क्लियर करने के बाद आप बेस्ट कॉलेज से डिग्री लेंगे और इसके बाद आसानी से आपको छे फिगर सैलरी भी मिल सकेगी क्योंकि IIT अपने आप में कितना बड़ा ब्रांड है कि यहां बड़ी से बड़ी कंपनी स्टूडेंट को हायर करने आती है IIT JAM ग्रेजुएट को मिलने वाली करियर अवसर का एरिया बहुत बड़ा होता है
इस प्रोसेस से गुजरने के बाद अब कौन-कौन सी जॉब ऑप्शंस को चुन सकते हैं।
बायोटेक्नोलॉजी में एमएससी करने के बाद आप फार्मास्यूटिकल और हेल्थ केयर इंडस्ट्रीज में ग्रेट जॉब ऑप्शंस पा सकते हैं बायोलॉजिकल साइंस में एमएससी करने के बाद आपके पास साइंटिफिक रिसर्च लैबोरेट्री हॉस्पिटल्स और हेल्थ केयर फील्ड के दरवाजे खुल जायेंगे केमिस्ट्री सब्जेक्ट में MSC करके आप पब्लिक और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर्स में ग्रेट जॉब अवसर ले सकेंगे जिनमे केमिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी शामिल है .जिओलॉजी में MSc करने के बाद आप मेट्रोलॉजिस्ट, ज्योग्राफर, ओशनोग्राफर और वोल्केनो लॉजिस्ट जैसे कई जॉब ऑप्शंस ले सकते हैं मैथमेटिक्स में एमएससी करने के बाद आपको रिसोर्स एंड डेवलपमेंट मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज और मार्केट रिसर्च फॉर्म जैसे एरिया में गुड करियर अवसर मिल जाएगी मैथमेटिकल स्टैटिक्स में एमएससी करने के बाद मार्केट रिसर्च बैंक फॉरेन एक्सचेंज और ऐसी ही बहुत सारे और एरिया में भी जॉब कर सकेंगे एमएससी फिजिक्स करके आप टीचिंग और रिसर्च फील्ड के बेस्ट ऑप्शंस में से चूस कर सकेंगे जैसे कि एयरोनॉटिकल, इंजीनियरिंग और लैबोरेट्रीज एरिया
तो दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपके साथ आईआईटी एग्जाम से जुडी इंपोर्टेंट जानकारियां शेयर की है अगर आपको इस जानकारी से रिलेटेड और भी कोई इनफार्मेशन चाहिए तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के जरूर चेक कर सकते हैं इसी के साथ ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट बॉक्स में लिख करके जरूर शेयर कीजिए साथ ही साथ हमें यह उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपको काफी हेल्प मिली होगी