How to Write in Board Paper - जब भी कोई विद्यार्थी एग्जामिनेशन हॉल में बैठता है हर बार वह चिंतित और नर्वस महसूस करता है परीक्षा का दबाव इतना ज्यादा होता है कि कुछ विद्यार्थी तो याद की चीजें तक भूलने लगते हैं
पहला सभी प्रश्नों को उनके महत्व के अनुसार प्राथमिकता दें ?
प्रश्न पत्र मिलते ही ये आपका सबसे पहला काम होना चाहिए की उन प्रश्नो को पहल दे जिनके लिए पूरी तरह से कॉन्फिडेंट हो अथार्त आपको पूरा विश्वास होना चाहिए की उन प्रश्नों को आप बिल्कुल सही हल कर पाएंगे बोर्ड परीक्षा देते समययह जरूरी नहीं होता कि आप सभी प्रश्न को दिए गए क्रम के अनुसार ही हल करें इसलिए पहले उन्ही प्रश्नों के उत्तर लिखिए जो आपको अच्छे से याद हो इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता ही है साथ ही साथ आपके पास पर्याप्त समय भी बन जाता है जिसमें आप सहजता से उन प्रश्नों के उत्तर भी याद कर सकती हो जो आप के दिमाग के किसी कोने में धुंदले से पढ़े हैं
दूसरा किसी भी उत्तर को जरूरत से ज्यादा शब्दों में लिखने से बचें ?
परीक्षा देते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि प्रत्येक उतर को लिखने के लिए उसके मांग के अनुसार पर्याप्त शब्दों का ही उपयोग करें उत्तरों में ऐसे पेराग्राफ कभी न लिखें जिनमे उस विषय की बात की गई हो इसके बारे में ना तो प्रश्न में पूछा गया हो और ना ही उसकी व्याख्या की मांग की गई हो उद्धरण के तौर परअगर आपको साइंस के पेपर में सॉयल इंजरजन भुसरण की परिभाषा लिखिए कार्य से पड़ने वाले प्रभावों के बारे में दरअसल ज्यादा तर विद्यार्थियों का मानना है कि ज्यादा बड़ा या लंबा उत्तर लिखने से अध्यापक उसे ज्यादा अंक देंगे जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि अध्यापक सिर्फ उचित वह सही उत्तर का ही मूल्यांकन करती हैं ना की उतर पुस्तिका से लिखी कहानिया।
विकल्प में दिए गए प्रश्नों में से कोई एक प्रश्न चुनने में दिखाएं सूझबूझ ?
प्रश्न पत्र में कई प्रश्नों में चॉइस दी जाती है जिनमे से विधार्थी को किसी एक प्रश्न का चुनाव करना होता है लेकिन मजेदार बात तो यह है कि ऐसे प्रश्नों में से चुनाव करते समय विद्यार्थी अक्सा स्वाभाविक ही बिना सोचे समझे किसी ऐसे प्रश्नों को चुन लेती हैं इसके बाद में हल करते समय उन्हें पछताना पड़ता है क्योंकि दूसरे प्रश्न को यह जयादा अचे से हल कर सकती थीऐसा सिर्फ जल्द बजी और दबाव के चलते होता है इसलिए विद्यार्थी सही प्रश्न का चुनाव करने के लिए सबसे पहले विकल्प में दिए गए सभी प्रश्नों को देयं से एक बार की बजाए दो बार पढ़े और उन प्रश्नों के उत्तर कि अपने दिमाग में तस्वीर उतारने की कोशिश करें जिस प्रश्न के लिए आप एक स्पस्ट तस्वीर अपने दिमाग मेंबना पते हैं उसी प्रश्न को चुने।
पेपर में दिए गए सभी प्रश्न को अटेंप्ट जरूर करे ?
हम सब जानते है कि बोर्ड परीक्षा में गलत के लिए कोई नेगिटिव मेकिंग नहीं होती है तो आप उन सभी प्रश्नों के उत्तर भी जरूर लिखें जिनके बारे में आपको थोड़ी बहुत कन्फ्यूजन हो क्योंकि इसके लिए अब कुछ भी नहीं खोवोगे ऐसे प्रश्न को सबसे पहले ध्यान से पढ़े और और जरूर हो तो एक बार फिर पड़े पर्सन की सेली और उसके नाम को समझने की कोशिश करेंअगर आपको उसको उतर याद आ जाए फिर तो कोई बात नहीं लेकिन अगर आपको उत्तर नहीं भी यद् अत उस स्थिति में अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हुए एक स्मार्ट गैस की मदद लें परीक्षा को हमेशा किसी न किसी टेक्निकल टर्म की तलाश रहती है जिसके आधार पर वह विद्यार्थी को मैक्स दे सके।
विद्यार्थी अपने उत्तर पत्रिका को श्रृंगार में समय ना करें बर्बाद ?
अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर विद्यार्थियों को पेपर हल करते समय अपनी उत्तरपत्रिका को रंग बिरगे तरिके से सजाने की आदत होती है जिसने भी ले काली हरे सभी रंगों का इस्तेमाल करते हुए प्रश्न को अलग रंग हेडिंग को अलग रंग या अन्य पॉइंट को अलग रंग से लिखते हैं ऐसा करने वाले विद्यार्थी इस बात का ध्यान रखें आने वाला समय जरूर बर्बाद होगाजिस समय के दौरान बचे हुए उन सभी उत्तर को सोच कर लिख सकते थे जो अपने अकेली छोड़ रही थी इसलिए जरूरी सजावट को छोड़ते हुए उत्तर पत्रिका को व्यवस्थित तरीके दो ही पेन का इस्तेमाल हेड़ीस के लिए काला धन और बाकी उत्तर किला पैंट कोई भी डायग्राम बनाने के लिए पेंसिल का उपयोग करें इससे आपकी उत्तर पत्रिका व्यवस्थित दिखेगी पर्याप्त समय बचा पाओगे।
हर शब्द और हर उतर में उचित स्पेस जरूर छोड़े ?
उठते समय इस बात का ध्यान दें की आप हर 2 शब्दों के बीच उचित स्पेस जरूर जुड़े सभी शब्दों को एक ही लाइन में दबा दबा कर लिखने की गलती ना करें पढ़ने मुश्किल आपके ग्रेड पे पड़े इसलिए अपनी उत्तर पत्रिका को व्यवस्थित रखने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखें सभी सेंटेंसेस को इंसाफ लिखने की बजाय तारीख में लिखी तीसरा और बात जरूर छोड़ि करना हो तो आसानी होगी बीजेपी घबराई ना बन की शान केंद्रित रहे हमेशा जरूरी नहीं कि आपको हर प्रश्न का उत्तर आता हो ऐसे प्रश्न हर परीक्षा में होंगी जिनके उत्तर आपको शायद लाते हो ऐसी स्थिति में विद्यार्थी दैनिक ना हो.क्योंकि सीधे तौर पर आपके दिमाग पर असर पड़ेगा योग्य होंगे तो आपको अच्छे से आती इसलिए जरूरी है कि विद्यार्थी साल और केंद्रित नहीं आपके पास काफी समय रहेगा सभी मुश्किल है क्योंकि उसे सूचना और लिखने के लिए जरूरत है सिर्फ समझदारी दिखानी कि इससे आपका आत्मविश्वास बना रही।
अगर सभी विद्यार्थी इस पोस्ट की टिप्स और सुझाव को अपनाते हुए बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करें तो आप अवश्य ही मन चाहे अंक प्राप्त कर सकेंगे इसलिए बिना परिणाम की चिंता किए सिर्फ अपना बेस्ट देने पे जोर दें और हम उम्मीद करते है हमारा यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही उसेफुल और हेल्पफूल रह्र्गा।