Construction Business कैसे Start करें - आजकल सभी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और इसीलिए आज का टाइम स्टार्टअप्स का टाइम बन गया है स्टार्टअप शुरू करने के लिए अपने इंटरेस्ट के फिल्ड और उसके स्कोप को जानना बेहद जरूरी होता है और जहां तक कंस्ट्रक्शन बिजनेस की बात है तो यह Business टॉप इंडस्ट्रीज में से एक है और इस बिजनेस में जितना बेनिफिट मिलने की पॉसिबिलिटी रहती है उतना ही फेलियर का रिस्क भी रहता है
Construction Business एक Profitable बिज़नस तो होता है लेकिन बिजनस नॉलेज, एक्सपीरियंस और फाइनेंस की कमी कारण लगभग 60 कंस्ट्रक्शन बिजनेस शुरुआती 5 सालों में ही बंद हो जाते हैं ऐसे में अगर आप भी कंस्ट्रक्शन बिजनेस में कदम रखना चाहते हैं और इसे एक सफल स्टार्टअप्स बनाना चाहते हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप प्रॉपर प्लानिंग से चलेंगे तो आपका बिजनस आसानी से आगे बढ़ता जाएगा
Construction Business को शुरू करने के लिए आपको किन जरुरी स्टेप्स का ध्यान रखना होगा यह आपको हमारे आज के इस पोस्ट में पता चल ही जाएगा इसीलिए हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े और कंस्ट्रक्शन बिजनस में सक्सेसफुल होने के लिए तैयार हो जाये तोह चलिए शुरू करते हैं और कंस्ट्रक्शन बिजनेस शुरू करने से जुड़े इंपोर्टेंट स्टेप्स के बारे में जानते हैं
Market की Research करिए ?
कोई भी Business start करने से पहले मार्केट की रिसर्च करना जरूरी होता है तभी आपको उस मार्केट के डिमांड के बारे में पता चल पाता है इसके लिए आपको लोकल मार्केट की रिसर्च करके यह पता करना होगा कि आप जिस एरिया में रहते हैं या फिर बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे हैं क्या वहां के कस्टमर Current local company से सेटिस्फाइड है या नहीं अगर लोकल कंपनी अच्छा परफॉर्म कर रही है तो आपके लिए इस एरिया में बिजनेस स्टार्ट करना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है
इस मुश्किल से बचने के लिए आपको लोकल कंस्ट्रक्शन कंपनी के specialization के बारे में भी पता करना होगा जैसे यह कंपनी कितना चार्ज करती है मार्केट में इनकी किसी रेपोटेशन और इन कंपनी से कस्टमर किस तरह से satisfied है इस तरह लोकल मार्किट के रिसर्च के बाद आपको उस एरिया की कंस्ट्रक्शन कंपनीज की काफी डिटेल्स मिल जाएंगी जो खुद का बिजनेस शुरू करने से पहले आपकी प्रॉब्लम को दूर करने में हेल्पफुल साबित होंगी
Clear Business प्लान बनाइए ?
एक सक्सेसफुल बिजनेस की शुरुआत सही बिजनेस प्लान से होनी जरूरी है इसीलिए अपना कंस्ट्रक्शन बिजनेस सुरु करने से पहले आपको क्लियर बिजनेस प्लान तैयार कर लेना चाहिए जिसे अगर आप लिखलेंगे तो आप आसानी से समझ सकेंगे इसीलिए बिजनेस प्लान में क्लेरिटी लाने के लिए उसे लिखिए लीजिये जिसमें इन सारे सवालों के जवाब देने की कोशिश करिए जैसे कि -
1. आपके बिजनेस का स्ट्रक्चर कैसा होगा
2. आप Business को मैनेज कैसे करेंगे
3. आप कौन-कौन से स्पेशल सर्विस प्रोवाइडर कराएंगे
4. आपका टारगेट मार्केट कौनसा है
5. आप बिजनेस की शुरुआत कितने एंप्लोई से करेंगे
6. आप बिजनेस की मार्केटिंग के लिए कौनसी strategy अपनाने वाले हैं
7. बिजनेस को स्टार्ट करने की Estimated कॉस्ट कितनी होगी
8. Business के पहले साल में आप किस लेवल पर पहुंचना चाहते हैं
अपने Business को रजिस्टर करवाइए ?
बिजनेस स्टार्ट करने के लिए मार्केट रिसर्च और बिजनेस प्लान तैयार कर लेने के बाद अब बारी आती है बिजनेस को रजिस्टर करवाने की ताकि आप अपने बिजनेस को लीगल बना सके ऐसा होने पर आपको पर्सनल लायबिलिटी प्रोटेक्शन, लीगल बेनिफिट और टैक्स में बेनिफिट मिलने लगते है
इसके लिए आपको अपने बिजनेस को private Limited company, Partnership firm, sole proprietorship firm, Limited Liability Partnership Firm, One Person Company में से किसी एक रूप में रजिस्टर करवाना होगा.
Construction Business के लिए Funding जुटाइये ?
Construction Business के लिए बहुत ज्यादा Fund की जरूरत पड़ती है इसीलिए बिजनेस स्टार्ट करने से पहले ही आपको पता होना चाहिए कि आप बिजनेस के लिए इन्वेस्टर्स को इनवाइट करना चाहते हैं या बैंक से लोन लेकर बिजनेस में लगाना चाहते हैं
Insurance भी जरूरी है ?
रिस्क हर बिजनेस में होता है लेकिन Construction Business में ये रिक्स थोड़ा ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि इस बिजनेस में आपको बहुत सारा पैसा तो इन्वेस्ट करना ही होता है साथ ही किसी भी बिल्डिंग को बनाने के दौरान कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के लिए भी रिक्स ज्यादा रहता है ऐसे में आपके बिजनेस को सिक्योर करने के लिए इंश्योरेंस जरूर करवाएं
लाइसेंस और परमिट लीजिए ?
कंस्ट्रक्शन कंपनी को स्टार्ट करने के लिए भी आपको लाइसेंस और परमिट की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए आपको कुछ Specific License Requirements भी फुलफिल करनी होगी जो आपकी कंस्ट्रक्शन वर्क के अकॉर्डिंग होगी इसके लिए आपको required Firm के साथ डॉक्युमेंट्स भी अटैच करने होंगे
अपने Business को बढ़ाइए ?
प्रॉपर बिजनेस License और Permit मिलने के बाद आपका बिजनेस एक लीगल एंटिटी बन जाता है और उसे अपनी पहचान मिल जाती है अब आप इसे पढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं जिसके लिए आपको अपने कस्टमर्स के प्रति Loyal बनना होगा और अपनी रिपीटेशन को बनाए रखना होगा इसके लिए आपको अपने हर प्रोजेक्ट को बेहतर तरीके से हैंडल करना होगा और कस्टमर को यह यकीन दिलाना होगा कि भले ही आप मार्केट में नए हैं लेकिन आपके Services और Quality बहुत बेहतर है.
अपने कॉन्ट्रेक्ट्स के लिए आप 1 क्लियर प्रोजेक्ट टाइमलाइन रखेंगे तो आप टाइम पर अपना काम पूरा कर सकेंगे और यही खासियत तो आपको मार्केट में खास पहचान दिलाएगी कस्टमर पर ट्रस्ट बनाये रखने के लिए आप अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स की भी मदद ले सकते हैं और इस तरह आप बहुत कम टाइम में कंस्ट्रक्शन बिजनेस में अपनी कंपनी का नाम आगे बढ़ा सकते हैं.
दोस्तों कंस्ट्रक्शन बिजनेस के शुरुआती साल ही सबसे ज्यादा Challenging साबित होते है इसीलिए इस बिजनेस के नीव रखने के साथ ही आपके Business strategy एकदम परफेक्ट होनी चाहिए यानी की market friendly, customer friendly, employee friendly and budget friendly इन सारि बातों को ध्यान में रखते हुए अगर आप कंस्ट्रक्शन बिजनेस स्टार्ट करेंगे तो आपको इस जर्नी में ज्यादा प्रॉब्लम फेस नहीं करनी पड़ेगी और जितनी प्रॉब्लम बिजनेस के दौरान आती जाएंगे तो उनके सलूशन आप आसानी से निकाल सकेंगे क्योंकि आपने बिजनेस स्टार्ट करने से पहले पूरी तैयारी जो की है।
तो दोस्तों हमें यह उम्मीद है कि यह वीडियो आपको कंस्ट्रक्शन बिजनेस स्टार्ट करने से जुड़ी जरूरी जानकारियां दे पाया होगा और आपको पसंद आने के साथ आपके लिए हेल्पफुल भी साबित होगा।
धन्यवाद