Future में कौन से Business सबसे ज्यादा Grow करेंगे | Top 8 सबसे ज्यादा Earnings वाला Business

NQnia.blogspot
0


दोस्तों फ्यूचर को predict करना हम सब को अच्छा लगता है लेकिन फ्यूचर का अंदाजा लगा पाना इतना आसान भी नहीं होता इसके बावजूद प्रेजेंट कंडीशन को ध्यान में रखते हुए फ्यूचर का थोड़ा आईडिया हम लगा ही लेते हैं और जब मेटर फ्यूचर बिज़नेस का हो तो इस बारे में Expert की अलग-अलग राय हुआ करती है क्योंकि कोई फ्यूचर को कल्चरल चेंज के रूप में बदलता हुआ देखता है तो कोई Economical चेंजिस को अवजव करता है

 


Future में कौन से business सबसे ज्यादा grow करेंगे | Top 8 सबसे ज्यादा Earnings वाला Business



Present की बात करें तो आज ऑटोमोबाइल ने काफी प्रोग्रेस की है online company बहुत तरजि से ग्रो कर पाई है लेकिन अब सवाल यह है कि smartphone और internet के इस पेरेसेन्ट टाइम का फ्यूचर कैसा होगा और कोण से ऐसे बिजनेस होंगे जो फ्यूचर में ग्रो करेंगे ऐसे में अगर आप भी ऐसे बिजनेस के बारे में जानना चाहते हैं जो फ्यूचर की डिमांड बन कर उभर सकते है और तेजी से ग्रो कर सकते है
 
तो हमारा यह पोस्ट पूरा जरूर पड़े क्योंकि आज हम ऐसे 8 बिजनेस की जानकारी आपको देने वाले हैं जो आगे आने वाले सालों में तेजी से grow कर सकती है तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं फ्यूचर मेट्रो करने वाले 8 दिन से से उसके बारे में
 
 
 

Data Crunching

Big डाटा के इस शुरुआती दौर में Data Crunching की फ्यूचर पॉसिब्लिटी काफी ज्यादा दिखाई देती है आज बड़ी-बड़ी firm ज्यादा से ज्यादा नया डाटा कलेक्ट करना चाहती है ताकि अपने कस्टमर्स और कंपीटीटर्स के बारे में ज्यादा जानकारी पा सके Data Crunching उनकी इस रिक्वायरमेंट को पूरा कर सकती है इस बिजनेस का चैलेंज यह है कि केवल नंबर को Crunching करना ही काफी नहीं होता बल्कि उनको useful बनाना भी जरूरी होता है और  Data Crunching information साइंस का ऐसा मेथड होता है

जो data और information के लार्ज अमाउंट की ऑटोमेटिक प्रोसेसिंग को पॉसिबल बनाता है डाटा क्रंचिंग में डाटा प्रोसेस शार्टेयर्ड और आरक्षण होता है जिस पर एल्गोरिदम और प्रोग्राम सीक्वेंसेस रन किए जाते हैं मार्केट और मार्किट रिसर्च जैसे गोइंग फील्ड में data के requirement तेजी से बढ़ता जा रहा है जैसे ही ये पॉसिबिलिटीज बनती है की फ्यूचर में Data Crunching बिजनेस तेजी से grow कर सकेगा
 
 
 

Asteroid Mining

space के बारे में हम बहुत कुछ जानते हैं लेकिन अभी बहुत कुछ जानना बाकी है इसीलिए फ्यूचर के लिए एक ग्रोइंग बिजनेस एस्ट्रॉयड माइनिंग भी हो सकता है आज हम अर्थ के रिसोर्सेज का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन अगर हमें यह पता चले कि स्पेस में सारे रिसोर्सेज कभी ना खत्म होने जितनी मात्रा में मौजूद है तो space में इन रिसोर्सेज को खोजने और उन्हें अर्थ पर लाने का काम भी तेजी से पकड़ सकता है और ऐसे में Asteroid Mining का बिजनेस भी पॉसिबल हो सकता है और grow भी कर सकता है

Asteroid में Phosphorus, Zing, Silver, Gold, Tin, Lead और Sulfur जैसी बहुत से ऐसे मिनरल पाए जाते है जो ना केवल हमारे लिए useful होते है बल्कि बहुत expensive भी होते हैं भले ही आपको यह थोड़ा strange लग रहा हो लेकिन याद रखिए हम परसेंट में  रहते हुए फ्यूचर को प्रेरित कर रहे हैं इसीलिए इसमें पॉसिबिलिटीज के लिए बहुत स्कोप होगा
 
 
 

Robotic Mechanics

रोबोटिक्स में मल्टीपल साइंटिफिक और इंजीनियरिंग डिसिप्लिन शामिल होते हैं रोबोटिक्स मैकेनिक में एक्सिस्ट तो करता है यानि आज भी हम रोबोट को देख तो सकते हैं जो अलग तरह के फिल्ड में बखूबी काम करते हुए दिखाई दे जाते हैं लेकि इनकी संख्या अभी काफी कम है और इनकी जरूरत हर फील्ड में एक्सपीरियंस की जाने लगी है

फ़िलहाल इंडस्ट्रियल रोबोट्स के अलावा पर्सनल रोबोटिक्स में भी तेजी से ग्रोथ हुई है ऐसे में डिमांड और यूटिलिटी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फ्यूचर में रोबोटिक्स मैकेनिक्स बिजनेस में बूम आएगा क्योंकि हर किसी को अपने बजट के अकॉर्डिंग पर्सनल रोबोट चाहिए होगा इसके साथ इंडस्ट्रियल डिमांड भी तो पूरी की जाएगी
 
 
 

Nano satellite

नैनोसैटलाइट का बिजनेस भी फ्यूचर में काफी तेजी से grow कर सकता है नैनो सेटेलाइट ऐसे सेटेलाइट होती हैं जिनका साइज Shoes Box जितना ही होता है लेकिन ये satellite  इतने छोटे साइज के होने के बावजूद एक कन्वेंशनल satellite की तरह काम करती है
 
nano satellite Communications, Remote Sensing, Scientific Research, High Resolution Steel Image और Ship Tracking जैसे बहुत से इंर्पोटेंट टास्क पूरा करने में हेल्प करती है इस तरह कि सेटेलाइट की price बहुत ही कम होती है ऐसे में small कंपनी के लिए भी अपना satellite बनाना पॉसिबल हो जाएगा इसीलिए neno satellite बिजनेस के लिए फ्यूचर पॉसिबलियी काफी अछि है।
 
 
 

Mobile Marketing Consulting 

Smartphone और Tablet से web सर्च करने वाले लोगों का नंबर इतना पड़ चुका है की अब कंपनीज इनका बेनिफिट लेने के लिए मोबाइल मार्केटिंग शुरू करने लगी है जिसका फ्यूचर में काफी स्कोप दिखाई देता है

इसकी जरिये कंपनीज उस पापुलेशन को टारगेट करना चाहती है जो मोबाइल डिवाइस का यूज करती है इस मोबाइल मार्केटिंग ने कंसल्टेंट्स की डिमांड भी बढ़ा दी है जो आगे चलकर तेजी से बढ़ने वाली है क्योंकि अभी मोबाइल डिवाइस एक लम्बे टाइम तक होने वाला है
 
 
 

Privacy Protection Firm

Smartphone के इस देर में हमारे इंपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन लीक होने का खतरा लगातार बना रहता है ऐसे में डाटा प्रोटेक्शन की बहुत जरूरत होती है क्योंकि आज क्रेडिट कार्ड नंबर से लेकर पर्सनल फोटो तक सब कुछ ऑनलाइन लीक हो जाता है

ऐसे में बिजनेस के लिए अपने इंफॉर्मेशन को प्रोटेक्ट करना जरूरी होता है और हर इडविजुअल के लिए भी केयरफुल रहना भी कम्पल्सरी हो गया है ऐसे में डाटा प्रोडक्शन और रेपोटेशन मॅनॅग्मेंट के लिए प्राइवेसी प्रोटेक्शन फ्रॉम ड्वेलोप हो रही है जिनका फ्यूचर बहुत ब्राइट दिखाई देता है
 
 
 

DNA Design Firms

हमारे लिए DNA का इंर्पोटेंस बहुत ज्यादा होता है दोस्तों DNA हमारी फैमिली हिस्ट्री डिजीज के अलावा बहुत कुछ रिवील करता है लेकिन इस फील्ड में अभी इतनी ग्रोथ होनी बाकी है

जिससे बीमारियों का पता लगाना और उन्हें ठीक करपाना एकदम आसान हो सके इस फील्ड में बहुत एक्सपेरिमेंट और प्रोग्रेस हुई है लेकिन अभी हर शख्स तक उनका फायदा पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा इसलिए फ्यूचर में DNA Design Firms का बिजनेस काफी grow कर सकेगा
 
 
 

Electric Car Production

petrol और diesel के बढ़ते हुए price ने Electric Car का स्कोप प्रेजेंट में बढ़या ही है लेकिन फ्यूचर के लिए भी बिग ऑपर्चुनिटी पैदा कर दी है इस तरह के Vehicle को चलने में आपकी ज़िप पर ज्यादा वजन नहीं पड़ता है और इसे मेंटेन करना भी कंपेरटिवली ठीक रहता है और इलेक्ट्रिकल Vehicle environment को भी नुकसान नहीं करते हैं जिससे पोलूशन की प्रॉब्लम काफी कम हो सकती है अब आप सोचिये की प्रजेंट में ही Vehicle से होने वाली पोलूशन को हेंडल नहीं कर पा रहे है तो फ्यूचर को साफ रखने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल का स्कोप को पढ़ाना ही होगा
 
दोस्तों पेशेंट पर रहना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी फ्यूचर का अंदाजा लगाकर उसके अकॉर्डिंग आगे बढ़ना भी है और बिजनेस की बात हो तो फ्यूचर को predict करने के नए-नए प्लांस बनाना एक अच्छे बिजनेसमैन की क्वालिटी हो सकता है इसलिए हमने इस वीडियो में आपको ऐसे 8 बिजनेस के बारे में बताएं जो प्रजेंट में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं लेकिन फ्यूचर में इन बिजनेस में बूम आने की बोसिबलिटी भी बहुत ज्यादा है तो दोस्तों हमें यह उम्मीद है कि ये इनोवेटिव इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी और आपके लिए हेल्पफुल भी साबित होगी
 
 

धन्यवाद

Posting Komentar

0 Komentar
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Posting Komentar (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !