Wildlife Photographer कैसे बने - अगर आपको Wildlife Photographer पसंद है और वायलेंस को ऑब्जर्व करना और उसकी फोटो क्लिक करना आपको एक्साइटिंग और thrilling लगता है तो आप एक Wildlife Photographer बनने के बारे में सोच सकते हैं फोटोग्राफी और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी में काफी ज्यादा अंतर होता है हम ऐसे बहुत से लोग फोटो क्लिक करना पसंद करते हैं
लेकिन Wildlife में हर सेकंड चेंज होने वाले सिचुएशन के बीच स्टेबल रहते हुए फोटोग्राफी करना आसान नहीं होता है ऐसा वही फोटोग्राफर कर सकता है जिसे वाइल्डलाइफ पसंद हो और ऐसी फोटोग्राफी करना जिसका पेशन हो इसीलिए अगर आप भी Wildlife Photographer के लिए पासनेट है और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बनने से जीडी खास टिप्स जानना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि आज इस पोस्ट में हम Wildlife Photographer बनने से जुड़ी सारी टिप्स शेयर करने वाले हैं इसीलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े
Wildlife Photographer बनने के लिए क्या-क्या करना जरूरी होगा इसकी शुरुआत कैसे करें और Wildlife Photography सभी tips ?
1. आपको Photography के Basic सिखने होंगे ?
अगर आप Wildlife Photography को अपना करियर बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको फॉर्मल फोटोग्राफी ट्रेनिंग लेनी चाहिए इसके साथ-साथ आप ऑनलाइन कोर्सिस की मदद भी ले सकते हैं आपको कैमरा और बाकी सभी जरूरी इक्विपमेंट्स को सही तरीके से हैंडल करना आना चाहिए और फोटो क्लिक करते समय किस तरह की स्केल रिक्वायर्ड होती है
यह सब भी आपको सीखना होगा बेसिक फोटोग्राफी सीखने और उसकी प्रेक्टिस करने के बाद ही आप Wildlife Photography की तरफ बढ़ सकेंगे इसीके साथ वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी स्किल्स भी आपको डेवलप करनी होगी
2. आपको टेक्निक और प्रैक्टिस पर ध्यान देना होगा ?
इससे आपको डिफरेंट लाइटिंग कंडीशन को कंट्रोल करना आना चाहिए शटर स्पीड को एडजेस्ट करने जैसी टेक्निक भी आपको सीखनी होगी और डिफरेंट एनिमल्स ऑफ सिचुएशंस का फोटो क्लिक करने की टाइमिंग और सही एंगल भी आपको जाना होगा इसके इलावा आपको Photoshop, Pixler जैसे सॉफ्टवेयर प्रोग्राम्स की नॉलेज भी होनी चाहिए ताकि आप अपनी क्लिक की गई फोटोस को edit करके परफेक्ट बना सके आगे
3. Photogenic environment भी आपको चूज करना होगा
यानी कि Wildlife Photography बनने के लिए आपका शुरुआत में ही जंगल में जाकर फोटो क्लिक करना जरूरी नहीं है और यह आपके लिए रिस्की भी हो सकता है इसकी बजाए आपको एक फोटोग्राफर होने के नाते अपने आसपास ऐसा एनवायरमेंट ढूंढना होगा जो नेचुरल ही ब्यूटीफुल हो आप चाहे तो आसमान में उड़ते परिंदों की फोटो क्लिक करने से शुरुआत कर सकते हैं और ऑर्डिनरी सिचुएशन को अमेजिंग बना सकते हैं क्योंकि मैजिक आपकी फोटोग्राफी में होनी चाहिए
4. Real Training के लिए तैयार हो जाइए
Photography के बेसिक और Wildlife Photography की टेक्निक्स और स्किल्स को सिखने के बाद अब इसे आजमाने और बेहतर बनाने का टाइम है इसीलिए आप किसी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर को असिस्ट कीजिए इसके लिए आपको किसी एक्सपोर्ट वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर को अप्रोच करना होगा और उनका असिस्टेंट बन के इस फोटोग्राफी की art को बारीकी से सीखना होगा ऐसा करने से आपकी ट्रेनिंग भी हो जाएगी और आप पहले से ज्यादा स्केल्ड और कॉन्फिडेंस भी होते जाएंगे
5. अपनी Location की Research जरूर कीजिए
किसी भी लोकेशन पर जाने से पहले आपको उस जगह और वहां की वाइल्ड लाइफ के बारे में जानकारी होनी चाहिए आपको पता होना चाहिए कि उस लोकेशन का मौसम यानीकि वेदर, एनवायरमेंट कैसा होता है और वहां की वाइल्ड स्पीशीज कैसी होती है उनका नेचर, बिहेवियर और आदते कैसी होती है यह साडी स्टडी करने के बादही आपके लिए किसी भी लोकेशन पर रहकर के फोटोग्राफी करना और अच्छी रिजल्ट पाना पॉसिबल हो सकता है इसीलिए Research जरूर करें
6. Survival skill जरूर सीखिए यह बहुत ज्यादा जरूरी है
Photography स्किल्स तो आपको एक एक्सपोर्ट वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर बनाने में आपकी मदद करेगी लेकिन सर्वाइवल स्किल्स आपको वाइल्ड लाइफ में हमेशा सेफ बने रहने में मदद करेगी इसलिए आपको यह स्किल्स जरूर डिवेलप करनी चाहिए जिसमें उस एरिया के लोगों से कम्युनिकेट कर पाना अपने सामान को सुरक्षित रख पाना और पेशंस रखते हुए वाइल्ड लाइफ में आने वाले डिफरेंट चैलेंज को हैंडल करने की स्किल्स को सीखना शामिल है
7. अपना Portfolio बनाइए ?
Wildlife Photography सिखने और उसकी प्रेक्टिस करने बाद आपके पास अपनी Photography की बहुत से अमेज़िंग शॉट्स collect हो जाएंगे तब जाकर के आप एक इम्प्रेसिव पोर्टफोलियो बना सकते है और अछि जॉब के लिए apply भी कर सकते है
8. Earning Source को ढूंढिए ?
हो सकता है की आपकी ड्रीम job मिलने में थोड़ा समय लग जाये ऐसे आप फ्रीलांस जर्नलिस्ट, ब्लॉगर्स और डॉक्युमेंट्रीज को अप्प्रोच कर सकते हैं जिन्हेंस्किल्ल्सौर्ट की रिक्वायरमेंट हो इसके इलवा आप craft fair और market अपनी पोस्ट को सेल कर सकते हैं आप वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी वर्कशॉप भी चला सकते हैं और न्यूज़ पेपर्स और मैगजीन में भी अपनी फोटोस दे सकते हैं ऐसा करके आपकी earning भी शुरू होगी और मार्केट में आपका नेटवर्क भी बहुत बढ़ता जाएगा ऐसा होने के बाद हो सकता है कि बहुत जल्द आपको अपनी ड्रीम जॉब का ऑफर भी आ जाए
बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो नेचर और एडवेंचर के किस्से सुनना पसंद करते हैं ऐसे लोग कैमरा क्लब, नेचर ग्रुप जैसी सोसाइटीज के मेंबर होते हैं और ऐसे ग्रुप में लोगों को अपने एक्सपीरियंस और एडवेंचर से जुड़े किस्से शेयर करके भी आप मनी ऑन कर सकते हैं साथ ही अपना नेटवर्क भी स्ट्रांग बना सकते हैं इसके लिए आपको अपनी फोटो उसकी प्रेजेंटेशन तैयार करनी होगी और एंटरटेनिंग तरिके से अपनी बात कम्युनिकेट करनी होगी यह वाकई बहुत इंटरेस्टिंग साबित होगा इसीलिए अगर आप लोगों के साथ हंसना पसंद करते हो तो इसे जरूर आजमाइए
दोस्तों Wildlife Photography कोई आसान टास्क नहीं है आसान काम नहीं है इसीलिए यह सबके लिए नहीं है ये प्रोफेसन केवल उन Photography के लिए है जो नेचर से जुड़े हो Wildlife को पसंद करते हो और उसमें दिन रात बिता कर भी जिन्हे स्ट्रेस एयर टेंसन नहीं होता हो इसीलिए अगर आपको वाकई लगता है कि आप में Wildlife Photography बनने की सारी संभावनाएं हैं तो इन टिप्स को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ते जाइए आपको सक्सेस जरूर मिलेगी
दोस्तों हमें उम्मीद है कि ये पोस्ट Wildlife Photography बनने से जुड़ी आपकी क्वेरी को सॉल्व कर पाया होगा और ये पोस्ट केसा लगा जरूर बताइए साथी साथ इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें रखिए अपना बहुत सारा ध्यान खुश रहिए
धन्यवाद