Investor बनाने के Best Way | Concept of Investment | Stock Market को कैसे समझे

NQnia.blogspot
0

Investor कैसे बनें - कोई भी नया काम शुरू करने से पहले उसके बारे में नॉलेज लेना ऐसा ही एक नया काम इन्वेस्टर बनना भी हो सकता है और यह पूरी तरह आप की चॉइस होती है कि आप अपने इन्वेस्टमेंट को खुद हैंडल करना चाहते हैं या नहीं और इनवेस्टमेंट के बारे में ज्यादा से ज्यादा जाना आपको इंटरेस्ट लगता है या नहीं अगर आप इन्वेस्टर बनने में इंटरेस्टेड है तो सबसे पहले आपको इस फिल्ड की थोड़ी प्रैक्टिकल नॉलेज लेनी होगी
 

 
investor कैसे बनें | Concept of Investment | Stock Market को कैसे समझे
 


खासकर इन्वेस्टमेंट की बेसिक नॉलेज क्योंकि एक सक्सेस फुल इन्वेस्टर बनने का काम एक रात में नहीं हो सकता बल्कि इसमें टाइम और पेशेंट की जरूरत पड़ती है ऐसे में हमारे इस पोस्ट में हम आपको इन्वेस्टर बनने से जुड़ी ऐसी जरूरी बातें बताने वाले हैं उन्हें जानने के बाद आप यह समझ पाएंगे फिनेसिअल वर्ल्ड को कैसे समझें और अपने इन्वेस्टमेंट्स को हैंडल करना कैसे शुरू करें इसीलिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं और इंडस्ट्री बनने के लिए जरूरी प्रोसेस को समझते हैं। 

 

Investor प्रिंसिपल को समझिए ?

एक सफल इन्वेस्टर बनने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट प्रिंसिपल को समझना होगा जिसके लिए आपको कुछ सवालों के जवाब ढूंढने होंगे जैसे स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है मेजर स्टॉक मार्केट इंडेक्स क्या रिपोर्ट सेंड करते हैं शेयर और इंवेस्टमेंट सिक्योरिटी में क्या डिफरेंस होता है इनवेस्टमेंट के फ्यूचर, रिस्क और पोंटिसाल रिपोर्ट की जानकारी होना भी जरूरी है
 
क्योंकि इतना पता करने के बाद ही आप अपनी भी सब से सूटेबल इन्वेस्टमेंट चुन सकते हैं और एक सक्सेसफुल इन्वेस्टर बनने के सही डायरेक्शन में पड़ सकते हैं इस तरह के बेसिक क्वेश्चन आंसर सेक्शन से आपको होगा जिसके लिए आप बुक्स, इंटरनेट सर्च और किसी एक्सपीरियंस इन्वेस्टर से मदद ले सकते है जो शायद आपका कोई फ्रेंड ही हो। 



Market Strategy को समझना होगा ?

मार्किट कोई भी हो उस में तेजी से बदलाव होते रहते है और इन्वेस्टमेंट मार्केट भी बहुत तेजी से ऊपर नीचे होता रहता है ऐसे में आपको मार्केट स्टेटिजी और पेट्रन का पता होना चाहिए इसके लिए आप मोडरें फिनांसियल आइडिया से रिलेटेड इन्वेस्टमेंट कोर्स भी कर सकते हैं और बुक पढ़कर भी काफी कुछ समझ सकते हैं 
 
इन्वेस्टमेंट साइंस और आर्ट का कंबीनेशन होता है जिसमें फिनांसियल फंडामेंटल साइंस से आते हैं और क्वालटिफेक्टर आर्ट से आते हैं यह दोनों ही पाठ फाइनेंस को समझने के लिए जरूरी है तभी आप इन्वेस्टमेंट को अच्छी तरह समझ सकेंगे इसीलिए इन्वेस्टमेंट शुरू करने से पहले मार्केट की समस्त डेवलप करिए 



अपनी Investment Strategy को समझिए ?

इन्वेस्टमेंट मार्केट को समझने के बाद खुद की इन्वेस्टमेंट स्टेटजी को समझना है क्योंकि आपकी फ़ैनेसिअल सिचुएशन और आपके रिक्वायरमेंट्स को आप ही बेहतर तरीके से जानते हैं इसीलिए खुद से सवाल करिये की क्या आप अपने इन्वेस्टमेंट्स को डे टू डे मॉनिटर करना चाहते हैं क्या आप 1 महीने में 1 दिन में कई बार ट्रांजीशन एक्सपेक्ट करते हैं आपके रिक्वायरमेंट्स ही ये डिसाइड करेंगे कि आपको किस टाइप के इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट की हेल्प लेनी होगी 



अपना Online ब्रोकरेज अकाउंट बनाइए

मार्किट और अपने इन्वेस्टमेंट स्टेटजी समझ लेने के बाद आप आगे बढ़ने के लिए तैयार हो जाएंगे इसीलिए आप अपना ऑनलाइन ब्रोकरेज अकाउंट बनाए इस दौरान मार्केट की नॉलेज और ट्रेनिंग फ्रीक्वेंसी पर बेस्ट सही ट्रेडिंग प्लेटफार्म चूस करिये ताकि आप इफेक्टिव रिजल्ट पा सके 



Up to Date रहिये ?

इन्वेस्टमेंट मार्केट में लेटेस्ट क्या चल रहा है इसकी नॉलेज आपको होनी चाहिए इसीलिए हमेशा अपडेट रहिए इसके लिए आपको कुछ ज्यादा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आपको ब्रोकेज प्लेटफार्म के बारे में बहुत से एक्सपर्ट, स्टडीस और एनालिसिस आसानी से मिल जाएँ गे 



अपना Portfolio बनाइये ?

इसके लिए आप ब्रोकरेज फण्ड द्वारा ऑफर किए गए मॉडल पोर्टफोलियो की भी हेल्प ले सकते हैं यह भी ध्यान रखें कि केवल पोर्टफोलियो बनाकर ही फ्री मत हो जाएगी बल्कि अपने पोर्टफोलियो को मेनगे भी करते रहिए और मार्केट को मॉनिटर करते रहने को भी अपनी रेगुलर रूटीन का हिंसा बनाइए तभी आप एक सफल इंडिपेंडेंट इन्वेस्टर बन सकेंगे 



इस Field में long-Term के लिए बने रहे ?

भले ही इन्वेस्टमेंट फील्ड में कदम रखने से पहले आपको बहुत रिसर्च करनी पड़ी हो लेकिन एक बात इन्वेस्टमेंट शुरू करने के बाद यह आपके लिए एक रूटीन वर्क बन जाएगा और अगर आप इसमें बेनिफिट चाहते हैं तो शार्ट ट्रम की बजाए लॉन्ग टर्म के लिए इस इन्वेस्टमेंट वर्ड से जुड़ने का प्लान रखिए 



अपने Friends and और Anime को भी पहचान लीजिए ?

इन्वेस्टर बनने के लिए आपका स्मार्ट आब्जर्वर बनना बहुत जरूरी होता है और एक स्मार्टफोक्जर्वर अपने फ्रेंड्स और अनिमिष को भी आसानी से आईडेंटिफाई कर लेता है इस फिल्म में इन्वेस्टर के रूप में कदम रखने पर आप का कंपटीशन ऐसे लार्ज फिनेसिअल इंस्टिट्यूशन से होता है जिसके पास ज्यादा रिसोर्सेज होते हैं इसीलिए आपका एक्टिव और प्रेक्टिकल बने रहना जरूरी हो जाता है
 
  इसके इलावा ऐसे इन्वेस्टमेंट प्रोफेशनल से बचकर रहना भी जरूरी होता है जो आपके दोस्त होने का दिखावा करते हो लेकिन आपके साथ कनफ्लिक्ट रहते हों इस फिल्ड में आप खुद भी अपने एनिमि बन सकते हैं यानि अगर आप पेशंस रखिए बिना शॉर्ट टर्म प्रॉफिट के पीछे भागने लगेंगे तो आपको प्रॉफिट बहुत कम होगा और लोग जब लॉसेस के चांसेस ज्यादा बढ़ जाएंगे इसीलिए इन्वेस्टर बनने के लिए रिस्क लेने को तैयार रहिये लेकिन पेशंस का भी इस्तेमाल जरूर कीजिए 



हमेशा सिखने के लिए तैयार रहिये ?

बाकी सभी फील्ड्स की तरह इन्वेस्टमेंट फिल्ड भी आगे बढ़ने और सफल होने के लिए आपको सीखते रहने के लिए तैयार रहना होगा ऐसे में सक्सेसफुल इन्वेस्टर बनने के लिए आपको एक ग्रेचुअल प्रोसेस को फॉलो करते रहना होगा क्योंकि ये इन्वेस्टमेंट्स जर्नी काफी लंबी होती है इसीलिए जितना आप सीखते जाएंगे उतना सही स्पीड से आगे बढ़ पाएंगे
 
  यह मार्केट आपके एक्सपीरियंस को भी हलात प्रूफ कर सकता है इसलिए लगातार सीखते रहिए और अपनी मिस्टेक को रिपीट मत करिये इन्वेस्टमेंट को ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने का जरिया समझने की बजाय इसे अपनी एक खूबी के तहत डेवलप करिए ताकि आपको इस काम में मजा आने लगे रोज कुछ नया सिखने जाने का एक्ससाइमेंट बना रहे और इन्वेस्टर बन्ना आपके लिए बोरिंग और परेशानी से भरा होने के बजाय मजेदार और बेनिफिशियल बन सके 



खुद का इमोशनल Strong बनाइए ?

आप सोच रहे होंगे की इन्वेस्टर बनने बनने के लिए इमोशंस की कहां जरूरत होती है लेकिन यह जानकर आप हैरान हो सकते हैं कि एक सक्सेसफुल इन्वेस्टर बनने के लिए आपका इमोशनली स्ट्रांग होना बहुत जरूरी है डर और लालच ये दोनों इमोशन इस मार्किट को ऊपर निचे करने में बहुत बड़ा रोल प्ले करते हैं और सफल या असफल निवेशक में बड़ा अंतर भी इन्ही भावनाओ का होता है

यानि अक्सर ज्यादातर इन्वेस्टर्स का अपने इन दोनों ही इमोशंस पर कनयरोल नहीं होता इसीलिए उन्हें बहुत कम फायदा मिलता है और कई बार बहुत लोस्स भी उठाना जबकि इस मार्केट में वारेन बुफेट, राकेश, झुनझुनवाला, विजय केडिया, रमेश दमानी जैसे बड़े और सफल इन्वेस्टर्स अपने इन इमोशंस पर कंट्रोल रखना बखूबी जानते हैं और उनकी सक्सेस में इन इमोशंस का इंपॉर्टेंट रोल होता है 


दोस्तों इस पोस्ट के जरिए हमने आपको इन्वेस्टर बनने के लिए जरूरी बातें बताई हैं जिन्हें फॉलो करके आप इन्वेस्टमेंट फील्ड में कदम रखते हैं और एक सक्सेस फुल इन्वेस्टर भी बन सकते हैं तो हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्पफुल भी साबित होगा आगे भी ऐसे ही इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग जानकारियां लेने के लिए हमारे वेबसाइट को स्पोर्ट करते रहे।



धन्यवाद्



Posting Komentar

0 Komentar
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Posting Komentar (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !