Best Technical Course - IT फील्ड में इंडिया काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और ऐसे में IT Sector में काफी सारी संभावनाएं उपलब्ध है यानी इस फील्ड में कई तरह के Short term और Long term Course किए जा सकते हैं ऐसे में आपको भी It सेक्टर के Top 10 Trending Tech कोर्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए इसीलिए आज हम आपको ऐसे कोर्सिस के बारे में बताने वाले हैं इसीलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं
IT Sector के Top 10 Trending Tech Course के बारे में ?
1. Web Designing
2. UI / UX Web Development
यानि अगर आप Website design, Mobile और Web App की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है क्योंकि UI यानि की User Interface और UX यानि की User Experience, Designer developer, architect, user research की बहुत ही ज्यादा डिमांड रहती है इसलिए इस फील्ड में सर्टिफाइड कोर्स करके आप Technological कंपनी और Software Organizations में Job पा सकते हैं
एक UX Developer Code और Visual design tool की मदद से वेब एप्लीकेशंस और वेबपेजेस को प्लान डिजाइन और डिवेलप करते हैं जबकि UI डेवलपर front-end टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके creativity सॉफ्टवेयर डिजाइन कॉन्सेप्ट्स और आइडिया को रियालिटी में ट्रांसलेट करते हैं
3. Mobile Application Development
मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट को Part-time जॉब की तरह भी किया जा सकता है जिसमें आप अपनी एप्लीकेशन बनाकर उसे गूगल प्ले स्टोर पर सबमिट कर सकते हैं और आप चाहे तो किसी कंपनी में App Developer के तौर पर भी काम कर सकते हैं
Mobile App Developer के फील्ड में कितनी ग्रोथ पॉसिबल है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मोबाइल एप डेवलपमेंट कंपनीज Twitter, Facebook, Instagram, YouTube जैसे सोशल मीडिया एप्स और Game build करने के लिए हाई डिमांड पीरियंस करती है तो ऐसे में Mobile App Developer के रुप में आपका कैरियर बहुत ही ब्राइट हो सकता है
4. Cisco Technology
Cisco technology Non IT Experience के लिए बहुत ही पॉपुलर कोर्स है Cisco के 5 Levels of Certification है Entry, Associate, Professional, Export और Architect इन सर्टिफिकेशन लेवल के साथ जो ग्रेजुएशन करके पास आउट होंगे उनके लिए Job और Salary के बेहतर ऑप्शन उपलब्ध होंगे
5. Cloud Computing
Cloud Computing एक फास्ट इमर्जिंग बिजनेस स्टैंडर्ड बन चुका है Cloud computing, accessibility, virtual storage space और Backup यीशु से जुड़ा होता है ये ऑथराइज्ड एक्सेस सिक्योरिटी प्रोवाइड करता है गूगल, ऐमेज़ॉन, माइक्रोसॉफ्ट, एचपी, क्लाउड बेस्ड सर्विसेज है इसमें Windows Azure एक अच्छा कोर्स ऑप्शन है
कंप्यूटर और इंटरनेट की बेसिक नॉलेज रखने वाले कैंडिडेट के लिए क्लाउड बेस्ड कोर्सेज के इनिशियल मॉड्यूल किए जा सकते हैं जबकि Net और g2ee में प्रोग्रामिंग स्किल्स जानने वाले कैंडिडेट्स क्लाउड कंप्यूटिंग में डायरेक्टली एडवांस्ड मॉडल कर सकते हैं
6 . Software Quality Testing
Software quality testing यानी कि (SQT ) इसमें Export Communication, Business Understanding, Scripting Knowledge, और Security Mobile Apps जैसे डिफरेंट टेस्टिंग टाइप्स शामिल होते हैंसॉफ्टवेयर टेस्टिंग वेरीफिकेशन एंड वैलिडेशन का प्रोसेस होता है और आईटी सेक्टर में टेस्टिंग एक इंपॉर्टेंट डोमेन होता है इसीलिए अगर आप इसमें एडवांस सर्टिफिकेशन कोर्स करते हैं तो आपको सॉफ्टवेयर टेस्टर की जॉब मिल सकती है इस कोर्स को करने के लिए कैंडिडेट का रेगुलर IT ग्रेजुएट होना जरूरी है
7. System Administration
User Management, System Security, Risk Management और Package installation जैसी एक्टिविटीज में इंटरेस्ट रखने वाले कैंडिडेट के लिए System administration एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है और कंप्यूटर साइंस में 4 साल ग्रेजुएशन करने वाले कैंडिडेट को यह कोर्स करने के बाद मिलने वाला सैलरी पैकेज भी काफी बड़ा होता है जबकि No IT एक्सपीरियंस को एक्सपीरियंस लेने के बाद वह पोजीशन मिलती है
8. Animation and Graphic
पूरी दुनिया की तरह इंडिया में भी एलिवेशन और ग्राफिक्स इंडस्ट्री ने अपनी गहरी पकड़ बना ली है ऐसे में इस फिल्ड में वर्क करने के लिए आप मल्टीमीडिया में Diploma और graduation कोर्स कर सकते हैं इसमें आप अपने इंटरेस्ट के बेस पर Visual effects, web designing और Fine arts जैसे स्पेसिफिक शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी कर सकते हैं यह कोर्स करने के लिए आपके पास सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट और कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी बहुत जरूरी है
9. Mobile SDKs
मोबाइल सेक्टर की ग्रोथ को देखते हुए Mobile application development में अच्छा करियर बनाया जा सकता है ये कोर्स करने के लिए आपके पास Java, C, C++ जैसी लैंग्वेज की नॉलेज होनी चाहिए
10. DBA
इसका पूरा नाम है Database administration यह ऐसा कौन से जो IT और Software industry काएक स्टेबल करियर ऑप्शन आपको दे सकता है डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन हीऊज डेटाफाइल्स को Create, Manage और Maintain करने से जुड़ा है DBA कोर्स करने के लिए कोई मिनिमम एलिजिबिलिटी तो नहीं होती है लेकिन कंप्यूटर में रेगुलर डिप्लोमा ग्रेजुएशन करने के बाद जॉब के लिए अप्लाई करना ज्यादा आसान हो सकता है
तो दोस्तों अब आप आईटी सेक्टर के Top 10 Trending Tech Courses के बारे में जानकारी ले चुके हैं और हम ये उम्मीद करते है कि इस जानकारी से आपको काफी फायदा मिला होगा और बाकी सब के साथ इस पोस्ट को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें और कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं कि आप किस फिल्ड को चूस कर रहे हैं आपका इंटरेस्ट किस फिल्ड में है