Brand Ambassador बनाने के Best Way | Brand Ambassador क्या है - in HINDI

NQnia.blogspot
0


Brand Ambassador कैसे बनें - अगर आपके पास एक स्मार्ट और कॉन्फिडेंट पर्सनालिटी है और लोगों से इंटरेक्ट करना आपको बहुत अच्छा लगता है तो Brand Ambassador बनने की आप के चांसेस काफी ज्यादा ब्राइट है क्योंकि कंपनी और ऑर्गेनाइजेशंस अपने ब्रांड को प्रमोट करने के लिए ब्रांड मिस्टर को हायर करती है जो उनके ब्रांड को लोगों के बीच लाता है और उसे फेमस और पॉपुलर बनाता है।

 

 

 
Brand Ambassador बनाने के Best Way | Brand Ambassador क्या है - in HINDI

 


  ऐसे में अगर आप भी ब्रांड मिस्टर बनने के बारे में सोचते हैं लेकिन इससे जुड़ी प्रॉपर इंफॉर्मेशन आपके पास नहीं है तो यह पोस्ट आपके लिए है जिसमें आज हम आपके लिए ब्रांड मास्टर बनने से जुड़ी सारी खास जानकारियां लेकर आया है इसीलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े तो चलिए शुरू करते हैं।

 



Brand Ambassador क्या होता है

Brand Ambassador या influencer ऐसे प्रोफेसनल होते है जोकि किसी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस को पब्लिकली रिप्रेजेंट करते हैं और उनके प्रति अवेयरनेस को बढ़ाते है आपने सिलेब्रिटीज को ऐसा करते हुए जरूर देखा होगा लेकिन अब ऐसा कोई भी कर सकता है यानी कोई भी Brand Ambassador या influencer बन सकता है और फेम के साथ-साथ मनी भी कमा सकता है।

 

इसके लिए पब्लिक के बीच में जाकर प्रमोशन भी किया जा सकता है और सोशल मीडिया पर भी प्रोडक्ट को प्रमोट किया जा सकता है प्रोडक्ट प्रमोशन के बहुत सारे तरीके होते हैं और Brand Ambassador का पर्पस उस कंपनी के ब्रांड को पब्लिक के बीच इतना फेमस करना होता है कि हर कोई उसी प्रोडक्ट की डिमांड करें और कंपनी को प्रॉफिट हो।

 



Brand Ambassador दो तरह के होते है

   1. Online Brands Ambassador

   2. Imparson Brands Ambassador

 

यानिकि Online Brands Ambassador सोशल मीडिया के जरिए उस कंपनी के प्रति अवेर्नेस को बढ़ाते हैं जबकि Imparson Brands Ambassador Marketing, Event और conference जैसे Location पर  उस ब्रांड को प्रमोट करते है।

 

 

 

Brand Ambassador बनने के लिए आपको क्या करना चाहिए ?

अगर आप एक Good और Beast Brand Ambassador बनाना चाहते है तो ये 7 Step को पूरा करना होगा

 


   1. शुरुआत में आपको फ्री वर्क करने के लिए तैयार रहना होगा  - अगर आपके पास Brand Ambassador बनाने का टैलेंट तो है लेकिन किसी ब्रांड तक अप्रोच कैसे की जाये ये आपको समझ में नहीं आ रहा है तो सबसे पहले आपको desirable कंपनी के लिए फ्री में काम करने के लिए त्यार रहना होगा और अपने आपको इसी तरीके से प्रेजेंट करना होगा कि आपके लिए उस कंपनी से जुड़ना ज्यादा इंपॉर्टेंट है बजाएं पैसे के ऐसा करने से कंपनियों आपको नोटिस करेगी और हो सकता है कि बहुत जल्द अपनी टीम में शामिल भी कर ले क्योंकि हर कंपनी Senior and Dedicated टीम मेंबर्स की तलाश में रहती है

 


   2. Small business पर टारगेट कीजिए - अचानक किसी बड़ी कंपनी के Brand Ambassador बनने का ऑफर नहीं आता यह तो आप भी जानते हैं हर कम्पनी पॉपुलर चेहरे को लेना पसंद करती है ऐसे में एक छोटी लेकिन सही शुरुआत करने के इस दौर में आप इस Small business और इस Startups के लिए भी काम कर सकते हैं ऐसा करने से भले ही आपकी अर्निंग कम हो लेकिन आपको work experience मिलेगा और आप अच्छी ब्रांच के नोटिस में आने लगेंगे जो कि आपका असल टारगेट है

 


   3. आप अच्छा Network बनाइए - अगर आप कम समय में एक फेमस Brand Ambassador बनना चाहते हैं तो आपको एक स्ट्रांग नेटवर्क बनाना होगा क्योंकि जितना बड़ा और स्ट्रांग नेटवर्क होगा उतनी बड़ी Possibility होगी

 


   4. एक इंप्रेसिव social media अकाउंट बनाइए - social media Account बनाते समय यह ध्यान रखें कि वह इंप्रेसिव हो अपने इस अकाउंट को अपना ब्रैंड समझिए और इसे प्रमोट कीजिए इसके लिए आपको बढ़ियाकंटेंट और डिफरेंट कॉन्सेप्ट तैयार करना होगा तब आपके Follower और engagement बढ़ेगी और इस तरह जब आप अपने इस ब्रांड को पॉपुलर बना लेंगे तब अपने आप कम्पनी के नोटिस आने लगेंगे और वह आपको अपने Brand Ambassador बनाने के बारे में सोच सकेंगे इसीलिए अपने अकाउंट को यूनिक और इंप्रेसिव बनाने की कोशिश कीजिए

 


   5. social media पर एक्टिव बने रहिए - आप चाहे Online Brand Ambassador बने या Imperson Brand Ambassador बने दोनों ही कंडीशन में आपका सोशल मीडिया पर एक्टिव बने रहना बहुत जरूरी है और सोशल मीडिया पर आपकी कितने followers है इससे ज्यादा ध्यान किसी भी कंपनी के द्वारा इस बात पर दिया जाएगा कि आपका अपनी कम्युनिटी से इंटरेक्शन कितना है लोग आपको इतना पसंद करते है और आपकी पोस्ट पर किस तरीके से response देते हैं इसीलिए सोशल मीडिया से सिर्फ जुड़िए मत उस पर अपनी कम्युनिटी के साथ consistent और engagement बना कर रखिये।

 


   6. Professional की तरह बिहेव कीजिए - भले ही अभी तक आप Brand Ambassador नहीं बने है लेकिन आपको अभी से एक प्रोफेशनल की तरह बिहेव करना शुरु करना होगा एक ग्रैंड मास्टर की इमेज के साथ कंपनी की इमेज भी जुड़ी होती है और अगर आपकी किसी भी मिस्टेक की वजह से कंपनी को लॉस हो तो आपका यह कैरियर मुश्किल में पड़ सकता है इसलिए अभी से प्रेक्टिस कीजिए और पोलाइट बने रहिए किसी भी तरह की कंट्रोवर्सी बात ना करें और ना ही सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के कमेंट करें प्लेटफार्म पर शोकेस कीजिए ऐसा करके आप बहुत जल्दी ही एक बहुत अच्छी अपॉर्चुनिटी को पा लेंगे।

 


   7. Compatible branch को डिस्कवर कीजिए - Brand Ambassador बनने के इस सफर में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने और नेटवर्क बनाने के अलावा एक और जरूरी काम आपको करना होगा यानि आपको रिसर्च करके ऐसी कंपनी को डिस्कवर करना होगा जिन्हें आप जैसे Brand Ambassador की तलाश हो जरूरत हो ऐसे ब्रांच को ढूंढिए जिनसे आपके इंटरेस्ट मार्च करते हो फिर चाहे वो ट्रैवलिंग से जुड़ी कंपनी हो या ब्यूटी प्रोडक्ट


एक बार अपने इंटरेस्ट से मैच करने वाली कंपनी Shortlist करने के बाद आप आसानी से उन पर फोकस कर सकेंगे और उस कम्पनी के सोशल मीडिया की स्टडी और उस ब्रांड की रिक्वायरमेंट को समझ कर खुद को इजीली एक परफेक्ट Brand Ambassador के रूप में प्रजेंट कर पाएंगे इसीलिए किसी भी कंपनी में बिना रिसर्च अप्लाई करने की बजाय पहले रिसर्च कीजिए, स्टडी कीजिए और कंपैटिबल ब्रांच शॉर्टलिस्ट करने के बाद ही आगे बढ़ी ए

 



तो दोस्तों एक बार अगर आप किसी सक्सेसफुल फ्रेंड के साथ जुड़ जाते हैं तो उसके बाद आपके पास बहुत सारे Offers आने लगेंगे और आप बहुत आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन ब्रांच को प्रमोट करके Fame और पैसे कमा सकते है इसीलिए लगातार कोसिस करते रहिये क्योंकि एक बार सही शुरुआत होने तक की देर है

हमें उम्मीद है कि Brand Ambassador बनने से जुड़ा यह पोस्ट आपको सही गाइडेंस दे सका होगा और इसमें बताई गई इनफार्मेशन एंड सजेशंस आपके लिए हेल्पफुल साबित हॉग।

 


धन्यवाद


Posting Komentar

0 Komentar
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Posting Komentar (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !