Any Smartphone Best Secret Function 2020 - हेलो दोस्तों Smartphone आज हमारे लिए सबसे ज्यादा उपयोगी और महत्वपूर्ण device बन चूका है और आज हम अपने घर का electricity बिल भरना हो याफिर cab बुक करना हो या फिर हमें shopping करना हो अपने लिए खाना order करना हो हम सब कुछ इस छोटे से device से द्धारा करते है
1. Phone की IMEI कैसे जान सकते है ?
दोस्तों सबसे पहले हम जानते है की ये IMEI क्या होता है तो इस IMEI का full form - International Mobile Equipment Identity है और ये IMEI आपके phone का 15 अंक का एक unique number होता है जोकि मोबाइल tracking के लिए उसे किया जाता है और भगवान न करे आपकी सबसे प्यारी चीज कभी आपसे गुम हो जाये यानि आपका smartphone चोरी हो जाये अब उसे IMEI number से track कर सकते है उसकी location को जान सकते है और अपने फ़ोन को total block करवा सकते है
तो दोस्तों अब इस चीज़ को जानकर आप समझ हाय होंगे की ये IMEI नंबर आपके लिए कितना जरूरी है फ़ोन चोरी होने पर अगर आप report करते है तो वहा पर भी phone का IMEI नंबर पूछते है
दोस्तों अपने Phone का IMEI Number जानने के लिए आपको अपने फ़ोन पर एक नंबर dial करना है अब dial pad खोल लें और यहाँ type करे *#06# अब call कर दीजिये अब आपके screen पर IMEI नंबर show होने लगेगा
2. अपने phone के फालतू Notification को कैसे रोके ?
दोस्तों अपने अपने फ़ोन में बहुत सरे Apps को install करके रखा होगा जिन में से कुछ काम के होते है और कुछ हम शौकिया तोर पर install करके रख लेते है problem तब शुरू है जब सभी apps की notification बार-बार आना शुरू हो जाता है और हमारा फ़ोन बार-बार बजने लगता है
जिससे हम अपने काम पर focus नहीं कर पाते फालतू notification भी चेक करने लग जाते है और दोस्तों इस तरह के फालतू के notification से बचने के लिए आपको अपने फ़ोन की setting में जाना है अब आपको Notification Option को open करना है इसके बाद आप अपने मर्जी के जिस भी application का notification को बंद करना चाहते है तो कर सकते है और बर-बार इस app की notification से आप हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते है
3. Internet data को बेवजह खर्च होने से कैसे रोके ?
एक समय था जब हमें एक महीने के लिए सिर्फ 1 GB डाटा मिलता था और दोस्तों हम इस 1 GB डाटा में बहुत खुश हो जाते थे की पूरा महीना हमारा 1 GB डाटा के साथ निकल जाता था लेकिन आज स्थिति कुछ और है इसी तरह से एक scene ये भी चल रहा है की अब आपको हर दिन 1.5 GB data मिलता है और ये भी डाटा हमें कम लगता है
दोस्तों आप अपने Internet डाटा को बेवजह खर्च होने से रोकने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन के setting में जाये जहां आपको data usage का option को select करना है इस option में आपको फ़ोन की installed सारि apps दिखेगा जो आपके डाटा उसे कर रहा होगा उनमे से किसी भी apps को select करके उसका background data को off कर दीजिये केवल उसी application को जिसका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे थे पर फिर भी background में आपका डाटा बेवजह खर्स कर रहा है इससे आपका डाटा काफी हद तक बच सकता है और आप उसे सुबह से लेकर रात तक use कर सकते है
4. Second Hand Phone खरीदने से पहले कैसे टेस्ट करें ?
अगर आप कोई old mobile ले रहे है तो इस फ़ोन को चेक करने का बेस्ट तरीका है सबसे पहले आपको ये पता होना चाहिए की आप अपने दोस्त या रिस्तेदार से ले रहे हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा अब आप इस फ़ोन को टेस्ट कैसे करेंगे इसके लिए सबसे पहले आप Dial Pad Open करके type करे *#0*# और Call कार दें
इसके बाद आपके स्क्रीन में Full Smartphone Test Mode Open हो जायेगा इसमें आपको कई सरे option दिखेगा जिसे एक-एक क्लिक करके पूरा फोन के hardware की टेस्ट कर सकते है
जैसेकि :- Sound Test, Vibration Test, Display Test और Touch Test आदि जैसे बहुत सरे option मिल जायेंगे जिसे टेस्ट करके ये पता लगा सकते है की इस स्मार्टफोन के सभी hardware सही से काम कर रहे है या नहीं ये सारि टेस्टिंग आसानी से कर पाएंगे
5. Smartphone की Battery Backup कैसे बढ़ाए ?
आज कल हमारे smartphone में Amoled Display का इस्तेमाल होने लगा है और IPS Display के तुलना में colors ज्यादा बेहतर भी होता है इसलिए जब भी Screen पर black color शो होता है तो Amoled Display के सारे Black Pixel Off हो जाता है
दोस्तों अब जैसा की हम सबको पता है की सबसे ज्यादा battery खर्च फ़ोन के screen के कारण होता है इसलिए अगर आप जब भी अपने फ़ोन में Black Wallpaper या Black Theme use करते है तो Amoled Phone की Battery उतना ही धीरे खर्च होता है