Micromax in Note 1 - Top 5 Best Hidden Features Tips and Tricks - in HINDI

NQnia.blogspot
0

 

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे Website में और आज हम इस पोस्ट में Micromax In Note 1 Phone का सभी Hidden Features, Tips और Tricks के बारे में बताने वाले है जो आपके लिए बहुत काम आएगा इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ सकते है

 


 

Micromax in Note 1 - Top 5 Best Hidden Features Tips और Tricks - in HINDI

 


1. Micromax in Note 1 का Multi Touch Problem कैसे Solve करें ?

दोस्तों Micromax का फ़ोन नया-नया लॉन्च हुआ है जिस कारके Micromax के smartphone में बहुत सारे Problem आ रहे है जिसमे से एक है Multi Touch का Problem जो Three Finger Bug जिस करके Multi Touch support नहीं हो रहा है maximum 2 finger ही काम कर रहा है और इसीलिए आज हम Micromax in Note 1 smartphone के Multi Touch Problem का Solution लाया हूँ। How to Solve Multi Touch Problem in Micromax IN Note 1.

 

Micromax in Note 1 का Multi Touch Problem को Solve करने के लिए सबसे पहले आपको जाना होगा अपने smartphone के setting पर इसके बाद आप Intelligent assistant menu को open करें इसके अंदर आपको बहुत सारे option मिलेगा जिसमे से Three Finger Screenshot और Three Finger Skid start split screen इन दोनों option को off कर दीजिये इसके बाद आपका Multi Touch Problem ठीक हो जायेगा 

 

 

 

2. Micromax in Note 1 का Intelligent Assistant Menu Feature

दोस्तों इस Smartphone में Intelligent Assistant Menu सबसे best Feature है जो मुझे बहुत पसंद आय और मुझे पता है की ये आपको भी बहुत पसंद आएगा और आपके बहुत काम आने वाला है

 

इस Intelligent Assistant Menu को उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने smartphone के setting को open करना होगा इसके बाद Intelligent Assistant option को open करे अब इसके अंदर आपको बहुत सारे option मिल जायेगा जैसेकि :- Flip to Silent और Smart Answer जैसे बहुत सारे option मिल जायेगा। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने smartphone को और भी smart बना सकते है।

 

 

 

3. किसी भी APP को Screen Pinning कैसे करें

Micromax in Note 1 में यह Feature बहुत कमाल का है नया भी है और आपके बहुत काम आने वाला है। मान लीजिये आप अपने दोस्त को अपना phone देना चाहते हो कोई भी एक app इस्तेमाल करने के लिए तो यहां पर ये Feature आपका बहुत काम आने वाला है जो इस एक app को Pin कर सकते हो जिसके बाद आपका दोस्त इस  app के इलावा कोई और app का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

 

इस Feature का इस्तेमाल करने के लिए आप अपने phone के setting को open कर लें इसके बाद Security option को open कर केन अब scroll करके सबसे निचे चले जाये लास्ट में Screen Pinning option को click करके on करलें और इसके निचे ask for PIN before unpinning को भी on कर लें इसके on करने पर जब भी आप unpin करेंगे तो password पूछा जायेगा।


 Am2z News - for Blogging • Tech News • Online Earning • Gaming News


इसके बाद आप जिस app को open करके अपने दोस्त को देना कहते है उस app को ओपन कर लें इसके बाद recent menu वाला button click करे  इस menu में ऊपर की और इसी app का icon दिख रहा होगा इसे क्लीक करे इसके अंदर pin नाम का option दिखेगा इसे click कर दें जिसके बाद यह app screen पर lock हो जायेगा।

 

इस Screen Pinning को unpin करने के लिए अपन smartphone के Home Button को दबा कर रखे या फिर ऊपर की ओर swipe करके थोड़ी देर तक hold करके रहे इसके बाद आप password डाल दें जिसके बाद आपका स्मार्टफोन Screen Pinning से बहार आ जाये गए।

 

 

 

4. WiFi Calling का इस्तेमाल कैसे करे ?

दोस्तों अगर आप WiFi Calling का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यह चेक करना होगा की आपके WiFi में Voice Over WiFi का support है या नहीं इसके बाद आपको अपने फ़ोन के setting पर चले जाये अब Network & Internet वाले option को open कर लें इसके बाद Mobile Network option को select करना होगा अब Advanced button को tap करें इसके अंदर आपको WiFi calling के नाम का option मिलेगा इसको on कर लें जिसके बाद आप WiFi Calling कर पाएंगे।

 

 

5. Micromax in Note 1 में App Lock कैसे लगाए ?

दोस्तों  Micromax के in Note 1 smartphone में in-build App lock का Feature मिल जाता अगर इस Feature का इस्तेमाल करना चाहते है तो सबसे पहले open करे setting को अब आप security में आ जाये और यहाँ पर आपको app lock नाम का option मिलेगा अब इसको select करना है इसके बाद आप अपना password set कर लें अब आप जिस app को lock करना चाहते है उसे select कर लो जिसके बाद आप App Lock का इस्तेमाल कर पाएंगे।

 

Posting Komentar

0 Komentar
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Posting Komentar (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !