Microsoft Company में Job किस तरह लें | Microsoft Careers Job Opportunities - in HINDI

NQnia.blogspot
0
Microsoft Me Job Kaise Paye in Hindi - माइक्रोसॉफ्ट के नाम तो हर कोई जानता है क्योंकि टेक्नोलॉजी और माइक्रोसॉफ्ट साथ-साथ ही चलते हैं माइक्रोसाफ्ट एक फेमस सॉफ्टवेयर कंपनी है जो माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, ऑपरेटिंग सिस्टम और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्वीट के लिए जानी जाती है। How to get job in Microsoft

 

Microsoft Company में Job किस तरह लें | Microsoft Careers Job Opportunities





Microsoft corporation एक अमेरिकन मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, कंस्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, परसनल कंप्यूटर और इसके रिलेटेड सर्विस को डेवलप करने मैन्युफैक्चर और लइसेंस करने के अलावा सपोर्ट और सेल भी करती है इस कंपनी का हेडक्वार्टर वाशिंगटन में है और आप जिन बड़ी-बड़ी कंपनीज में जॉब करने का सपना आप देख सकते हैं उन्हीं कंपनीज में से एक है माइक्रोसॉफ्ट। Microsoft Me Job Kaise Paye


 

Microsoft India Development Center

माइक्रोसॉफ्ट का एक लार्ज रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर है जो हैदराबाद में सेटप किया गया है और इंडिया की बेंगलुरु, नोएडा और हैदराबाद लोकेशंस पर माइक्रोसॉफ्ट के इंजन एम्प्लॉय इसके तीन टेक्नोलॉजी ग्रुप यानी माइक्रोसॉफ्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रिसर्च ग्रुप क्लाउड एंड एंटरप्राइज ग्रुप और एक्सपीरियंस एंड डिवाइस ग्रुप के अंडर काम करते हैं। kaise paye microsoft Company me job

ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपको माइक्रोसॉफ्ट में जॉब करने का चांस मिल जाए तो आपको इसका प्रोसेस भी समझना होगा और इसीलिए आज इस पोस्ट में हम आपके लिए ऐसे इंपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन को लेकर आए हैं कि आप माइक्रोसॉफ्ट में जॉब कैसे ले सकते हैं इसीलिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े और माइक्रोसॉफ्ट में जॉब पाने की तैयारी कर लीजिए तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और जानते हैं कि माइक्रोसॉफ्ट में जॉब पाने का प्रोसेस क्या है। kaise paye microsoft me job



Microsoft में कौन-कौन से Career Opportunities है

माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनी में जॉब पाना बिल्कुल भी आसान दिखाई नहीं देता लेकिन अगर वाकई में स्किल और वर्क आपका पैसन है तो आपके चांसिस काफी बढ़ जाते हैं क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ऐसे ही एम्पलॉइस को हायर करना चाहता है जो सिखने की स्ट्रांग डिज़ायर रखते है और पैशनेट होते हे माइक्रोसॉफ्ट में एंप्लॉयमेंट ऑपर्चुनिटी इन डिपार्टमेंट में मिलती है। Microsoft Company Me Job Kaise Paye

   • Program Engineering,
   • Associate C / O Engineer,
   • Product Testing,
   • Quality Analysis,
   • Project Training Engineer,
   • Production Support Associate,,
   • Junior Developer,
   • Program Manager,
   • Data Platform Engineer,
   • Architect आदि।

माइक्रोसॉफ्ट प्रोफेशनल को तो जॉब ऑफर करता ही है साथ ही स्टूडेंट्स एंड ग्रेजुएट के लिए भी माइक्रोसॉफ्ट में जॉब पाने के लिए बहुत से ऑप्शन अवेलबल है माइक्रोसॉफ्ट में एंट्री लेवल पोजीसन की जॉब के लिए कॉलेज डिग्री कंपलसरी नहीं है लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री हो तो यह आपके लिए बेनिफिशियल हो सकती है। Microsoft Company me Job kis tarah len



Fresher के तौर पर Job Apply करने का Process

माइक्रोसॉफ्ट में जॉब करने के लिए आपके पास डिग्री से पहले स्किल्स का होना जरूरी है क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट कंपनी स्किल्स को पेरफरेंस देती है यानि अगर आपके पास लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की नॉलेज है सॉफ्टवेयर प्रोग्राम के नॉलेज है और आप माइक्रोसॉफ्ट के जॉब के क्रिटेरिया पर खरे उतरते हैं तो आप माइक्रोसॉफ्ट में जॉब पा सकते हैं। microsoft me job kaise paye



Data Scientist के तौर पर Apply करने के लिए Required Skills क्या है

   • Data analysis,
   • SQL,
   • Project management,
   • Machine learning,
   • Data mining,
   • Business analysis,
   • Python आदि।


ये सभी स्किल्स माइक्रोसॉफ्ट में जॉब के लिए जरूरी है साथ ही Apple और Google जैसी Tech कंपनी के लिए भी जरूरी है साथ ही गुड कम्युनिकेशन स्किल्स, टेक्निकल सब्जेक्ट पर गुड कमांड, किसी भी लोकेशन और सिफ्ट में वर्क करने का रेडी होने का पेसान कस्टमर सर्विस और एक्सीलेंट इंटरपर्सनल स्किल्ल का होना भी बहुत जरूरी है लेकिन इस बात को इग्नोर नहीं किया जा सकता कि अगर आप स्किल्स और डिग्री दोनों रखते हैं तो आपको मिलने वाली जॉब पॉसिबिलिटीज काफी बढ़ जाएंगे इसीलिए स्किल्स के साथ साथ आपके पास होने वाली कौन सी डिग्री आपकी हेल्प करेंगी यह भी तो पता होना चाहिए तो चलिए जानते हैं। how to get a job at Microsoft without a degree



Microsoft Company में Job के लिए Apply कैसे करें

एंट्री लेवल इंजिनियर के पोजिशन के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास B.Tech, CSE, CSE with Bioinformatics, IT आदि। Degree चाहिए और क्लास 10th एंड 12th में Minimum 70% Marks होने चाहिए जो डिग्री कोर्स अपने किया है उसमे कमसे कम 6CGPA Cumulatative Grade Point Average होना चाहिए ऐसे केंडिडेट जो पोस्ट ग्रेजुएट हो उनके अंडर ग्रेजुएट डिग्री में Minimum 70% होने जरूरी है। 

माइक्रोसॉफ्ट हायरिंग प्रोसेस के लिए अप्लाई करते टाइम कोई बैकलॉग नहीं होना चाहिए माइक्रोसॉफ्ट हर साल न्यू कैंडिडेट के लिए रिक्रूटमेंट प्रोसेस conduct करता है जिसमें तीन राउंड होते हैं Return and online test, Technical interview, HR interview और माइक्रोसॉफ्ट का रिक्रूटमेंट प्रोसेस दो तरह से होता है On campus recruitment drive, Off campus recruitment process 



Microsoft Company में Interview कैसे होगा

माइक्रोसॉफ्ट ऑन केंपस रिक्रूटमेंट में पांच राउंड होते हैं Online coding test, Written Rounds, Three Technical Rounds और इंटरव्यू उसमें HR इंटरव्यू भी इंक्लूड होता है ऑफ केंपस रिक्रूटमेंट में माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट और लिंकडइन पर अप्लाई किया जा सकता है या किसी रेफरेंस के थ्रू अप्लाई कर सकते हैं अगर आप शॉर्टलिस्ट हो जाते हैं तो आपको टेक्निकल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा या फिर फोन कॉल के जरिए इंटरव्यू लिया जाएगा अप्लाई करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म फिल करना होगा और उसके साथ Resume अटैच करना होगा। माइक्रोसॉफ्ट में जॉब कैसे पाये 
 


इस job Process में कौन-कौन से Document required है

   • 10th और SSC marksheet,
   • 12th or diploma marksheet,
   • Semester wise marksheet In graduation and post graduation,
   • Photo ID proof (PAN card or password or driving license or College ID),
   • Passport size photograph,
   • Curriculum Vitae or Resume,

इस प्रोसेस की मदद से आप माइक्रोसॉफ्ट में फ्रेशर के तौर पर apply कर सकते है। How to get job in Microsoft company



दोस्तों इस पोस्ट में अपको माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में फ्रेशर के तौर पर और एंट्रेंस के तौर पर अप्लाई करने का प्रोसेस बताया गेया है और हम ये उम्मीद करते है कि ये पोस्ट अपको पसंद आया होगा और आपके लिए हेल्प फुल भी साबित होगा। धन्यवाद !
 

Posting Komentar

0 Komentar
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Posting Komentar (0)
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !